GORAKHPUR :
एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने फ्राइडे को निर्माण योजनाओं की समीक्षा की। सीनियर रेल ऑफिसर्स की मौजूदगी में उन्होंने तमाम योजनाओं को क्वालिटी के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैसेंजर्स फैसिलिटी से जुड़ी स्कीम्स में फंड की कमी नहीं होगी। इनको प्रियॉरिटी बेसिस पर पूरा किया जाए। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ओंकार सिंह ने जीएम का वेलकम किया। उन्होंने बताया बैतालपुर-चौरीचौरा खंड का दोहरीकरण कर रूट पैसेंजर्स के लिए ओपन कर दिया गया है। इसके अलावा छपरा कचहरी से बाराबंकी के बीच ब्ख्भ् किमी की डबलिंग भी पूरी की जा चुकी है। इस दौरान अनिल शर्मा, जीडी पांडेय के साथ रेलवे ऑफिसर्स मौजूद रहे।