- रेलवे स्टेशन के साथ कर्व, ब्रिज और समपार फाटकों का निरीक्षण किया

- सफाई और प्रकाश व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

GORAKHPUR: एनई रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले कैंट-छपरा रेल खंड का जीएम राजीव मिश्र ने इंस्पेक्शन किया। जांच के दौरान व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त मिलने पर उन्होंने मैनेजर्स और एंप्लाइज को सम्मानित किया। सबसे पहले जीएम ने चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स सुविधाओं को चेक किया, इसे दुरुस्त मिलने पर वहां के स्टाफ को 20 हजार का सामूहिक पुरस्कार दिया। वहीं चौरीचौरा व गौरी बाजार रेलवे स्टेशनों के बीच समपार फाटक का निरीक्षण किया और यहां तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित सवाल पूछे। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने 2 हजार का नगद पुरस्कार दिया। इसके बाद बड़ा पुल के बेहतर रख-रखाव पर खुशी जाहिर करते हुए पुल निरीक्षक टीम को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया। बैतालपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री पूछताछ और रेलवे आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी पीएचओडी, डीआरएम वाराणसी एसके कश्यप के साथ रेलवे सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे।

कर्मचारियों पर भी रहा ध्यान

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते राजीव मिश्र ने वीआईपी कक्ष में सुधार कर स्तरीय बनाने का निर्देश दिया। स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रेल आवास में निवास कर रहें कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों से उनकी समस्याओं के बारे में बात की। इस दौरान व्यापार मंडल के सदस्यों ने जीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसका निस्तारण करने के लिए जीएम ने आश्वासन दिया। देवरिया रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई व पैसेंजर्स सुविधाओं के बेहतर रख-रखाव से खुश होकर जीएम ने वहां भी 20 हजार, व स्वास्थ्य यूनिट को 5 हजार के सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने देवरिया सदर और नूनखार स्टेशनों के बीच छोटा पुल, समपार फाटक और गैंग का निरीक्षण किया। समपार संख्या 124सी पर तैनात गेटमैन की संरक्षा जानकारी से खुश होकर उसे 2 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।

पैसेंजर्स सुविधा का दिया निर्देश

इसके बाद जीएम व सभी सीनियर रेल अधिकारी भटनी पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए जीएम ने पैसेंजर्स सुविधाओं में सुधार का निर्देश दिया, साथ ही भटनी स्टेशन स्थत रनिंग रूम में सोलर लाइट लगाने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, गीजर और जनरेटर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रनिंग में संयुक्त रूप से गार्ड व ड्राइवर दोनों को एक साथ रहने की व्यवस्था की जाए। भटनी व भाटपार रानी के बीच कर्व का निरीक्षण करते हुए जीएम ने उनकी सुविधाओं व समस्याओं के बारे में भी जानकरी ली। गैंगमैंस को संरक्षा की बेहतर जानकारी को देखते हुए उन्होंने 15 हजार रुपये का सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा की।

विधायक ने गिनाई मांगें

इसी के साथ निरीक्षण के अगले चरण में जीएम ने जीरादेई स्टेशन पर पैसेंजर्स सुविधाओं का निरीक्षण किया। सीवान रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का जायजा लेते हुए जीएम ने सर्कुलेटिंग एरिया में बेहतर प्रकाश व्यवस्था व सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान श्री मिश्र ने सीवान रेलवे स्टेशन स्थित कर्मचारी अवासों का भी निरीक्षण किया। छपरा रेलवे स्टेशन पर विधायक सीएन गुप्ता ने स्थानीय जनता की रेल संबन्धी मांगों से जीएम को अवगत कराया। इसपर उन्होंने विचार का आश्वासन दिया।