गोरखपुर (ब्यूरो)।स्थानीय अफसरों का दावा है, जीआईएस के लिए गोरखपुर को मिले इंवेस्टमेंट के टारगेट को करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। 64 हजार 500 करोड़ रुपए के लक्ष्य के सापेक्ष 61 हजार करोड़ रुपए के 286 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। यानी जिले को मिले लक्ष्य का 95 परसेंट पूरा किया जा चुका है। डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया, जीआईएस के लिए महज तीन दिन शेष हैैं। सारे इंवेस्टर्स व विभिन्न संस्थानों को अवगत करा दिया गया है। ऐसे में यह विचार किया जा रहा है कि शासन के मार्गदर्शन पर जिलास्तरीय के बजाय लखनऊ में आयोजित होने वाले जीआईसी में शामिल होंगे।
64,500 करोड़ का टारगेट
बता दें, गीडा, जिला उद्योग केंद्र, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग को मिलाकर करीब 64 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश कराने का लक्ष्य है। बड़ी संख्या में निवेशकों ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिया है। गीडा प्रबंधन एवं अन्य विभागों की सक्रियता के चलते बाहर से भी कई उद्यमी निवेश के लिए यहां आ रहे हैं। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष दीपक कारीवाल ने बताया, सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। ढांचागत विकास बढ़ा है तो उसका असर भी नजर आ रहा है। उद्यमी निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बताया, प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति से भी निवेशक यहां आकर्षित हो रहे हैं। आवागमन की सुविधा भी बढ़ी है। अच्छे होटल खुल रहे हैं। इसका असर नजर आ रहा है।
फैक्ट फीगर .
- 64,500 करोड़ रुपए निवेश कराने का टारगेट
- 61 हजार करोड़ के 286 प्रस्ताव आए
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर के 1595 करोड़ के 70 प्रस्ताव।
- टेक्सटाइल सेक्टर में 1600 करोड़ रुपए के 31 प्रस्ताव।
- भारी उद्योग के 57 हजार 805 करोड़ के 185 निवेश प्रस्ताव
यह हैं गोरखपुर के बड़े इंस्वेस्टर्स
- ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक प्रवीण गोलाश) की ओर से 22,500 करोड़ रुपए। रोजगार-1500
- पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी गु्रप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 2935 करोड़ रुपए। रोजगार - 2200
- एथेनाल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय कुमार सिंह) की तरफ से 1200 करोड़। रोजगार - 700
- कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण बेवरेजेज (निवेशक कमलेश कुमार जैन) की तरफ से 1071 करोड़। रोजगार सृजन - 250
- टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए केयर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक गौरव बथवाल) की तरफ से 500 करोड़ रुपए। रोजगार - 2000
- आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री के लिए जालान उद्योग लिमिटेड (निवेशक ओम प्रकाश जालान) की तरफ से 400 करोड़ रुपए। रोजगार - 600