- पिपराइच कस्बे में शनिवार की रात हुई घटना

- करतब में ट्यूबलाइट का टुकड़ा धंसने से बालक की मौत

GORAKHPUR: पिपराइच कस्बे में भरत मिलाप जुलूस के दौरान तमाशा देख रहे बालक की जान चली गई। करतब दिखाने में टूटा ट्यूब लाइट का टुकड़ा बालक के गले में जा धंसा। गंभीर हाल बालक को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की रात करीब ढाई बजे हुई। बालक की मौत से घर में मातम पसर गया है।

सो रहे थे बच्चे

पिपराइच कस्बे में शनिवार की रात भरत मिलाप के जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस में करतब दिखाने वाले युवक भी शामिल थे। रात में करीब ढाई बजे जुलूस वार्ड नंबर छह निवासी मोती के घर के सामने पहुंचा। मोती ने अपने बच्चों को जगाकर करतब देखने को कहा। दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा मोती का बेटा अभिषेक घर के सामने खड़ा होकर तमाशा देखने लगा।

धंसा ट्यूबलाइट का टुकड़ा

करतब दिखा रहे लोग ट्यूब लाइट फोड़ रहे थे। अन्य लोगों के साथ अभिषेक भी सामने खड़ा था। तभी अचानक ट्यूब लाइट का करीब पांच इंच का टुकड़ा छिटक कर उसके गले में जा धंसा। गंभीर हाल अभिषेक को घरवालों ने सामुदायिक भवन पर पहुंचाया। वहां हालत गंभीर बताकर डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। वह पांचवीं कक्षा का छात्र था। उसकी मौत से घर में मातम में पसर गया। आननफानन में जुलूस भी खत्म करा दिया गया।

इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। जुलूस में अचानक घटना हुई थी। सूचना मिलने पर घायल को अस्पताल भिजवाया गया था।

प्रभातेश श्रीवास्तव, एसओ पिपराइच