- पुलिस ने भरा पंचायतनामा, जांच करेगी जीआरपी

- पिपराइच में रेलवे ट्रैक पर मिली थी सहेलियों की डेड बॉडी

GORAKHPUR : पिपराइच रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मिली सहेलियों की हत्या की गई है। सिर में गंभीर चोट पहुंचाने के बाद उनको रेलवे ट्रैक पर रखा गया। पुलिस ने माना है कि करीबियों ने दोनों की जान ली है। अलग-अलग बयानों से मामला उलझ गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे फैमिली मेंबर्स ने कोई जानकारी देने से मना कर दिया। एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच जीआरपी करेगी।

साथ निकली थी किशोरियां

सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर अचेत हाल पड़ी लड़कियों को देखा। कसबे से थोड़ी दूर स्थित जदवापुर के लोग पहुंच गए। लोगों ने उनकी पहचान जदवापुर के राधेश्याम सिंह की बेटी सुप्रिया और उसकी सहेली चंदा के रूप में की। जीआरपी और पुलिस के चक्कर में काफी देर हो गई। पब्लिक की मदद से उनको मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को डेड बताया। दोनों कॉपरेटिव इंटर कॉलेज में इंटर की स्टूडेंट थी। घरवालों का कहना है कि सोमवार की शाम साढ़े छह बजे कपड़ा खरीदने बाजार गई। वह दोनों अपनी साइकिल भी ले गई। लेकिन मौके पर उनकी साइकिल नहीं मिली।

दोनों के सिर में लगी चोट

किशोरियों की हत्या की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंगलवार को उनके घरवाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। चंदा के भाई राम सिंगार ने बताया कि वह तीन भाई और एक बहन में तीसरे नंबर की थी। वह सुप्रिया के साथ बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली। रात में उसके मौत की सूचना मिली। सुप्रिया के घरवाले किसी तरह की जानकारी देने से बचते रहे। कुछ भी बताने से मना कर दिया। पोस्टमार्टम से जुड़े लोगों ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है। आशंका है कि एक साथ मर्डर करने के बाद उनको ट्रैक पर रखा गया।

उलझती जा रही गुत्थी

- दोनों आपस में बात करके साथ निकली थीं। लेकिन उनके पास से कोई मोबाइल नहीं मिला?

- दोनों साइकिल से बाजार गई थीं। घटनास्थल के आसपास कोई साइकिल नहीं मिली?

- जदवापुर गांव से कसबे की दूरी दो किलोमीटर है। ऐसे में शाम को बाजार जाने की बात गले नहीं उतर रही।

- पब्लिक ने पुलिस को बताया कि रात में करीब साढ़े आठ बजे दोनों को हनुमान मंदिर के पास देखा गया। हनुमान मंदिर के पास से रेलवे लाइन गुजरती है। लेकिन वहां सुसाइड करने के बजाय दोनों आधे किलोमीटर दूर क्यों गई?

- दोनों के दिन में स्कूल जाने की बात को लेकर संदेह जताया जा रहा है। स्कूल में हाजिरी नहीं बनी है। घरवालों ने दावा कि दोनों पढ़ने गई थी।