- गंगा जमुना डिग्री कॉलेज में गोरखपुर दक्षिणी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के निरीक्षण में हुआ खुलासा

- अन्य कॉलेजों में निरीक्षण के दौरान कुल छह परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए, सभी को किया गया रस्टिकेट

GORAKHPUR: नकल करने में न सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी आगे हैं। इस बात का खुलासा किया है गोरखपुर दक्षिणी फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम ने। टीम ने थर्सडे की सुबह कुसम्ही बाजार स्थित गंगा जमुना डिग्री कॉलेज में निरीक्षण के दौरान बीए थर्ड इयर होम साइंस के पेपर में सामूहिक नकल करते हुए लड़कियों को धर दबोचा। वहीं विभिन्न कॉलेजों में निरीक्षण के दौरान कुल छह परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए, जिन्हें रस्टिकेट कर दिया गया। इन सभी मामले की रिपोर्ट टीम ने डीडीयू एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दे दी गई है।

समान थे अंसर

फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के संयोजक डॉ। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियां बीए थर्ड इयर की थी, जो होम साइंस का एग्जाम दे रही थीं। इन सभी परीक्षार्थियों के क्वेश्चन नंबर तीन के आंसर समान थे। इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।

कबूतरी देवी से एक धरी गई

उन्होंने बताया कि चौरीचौरा स्थित जेबी महाजन डिग्री कॉलेज में बीए थर्ड इयर के जियोग्राफी का पेपर देते हुए दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इसी क्रम में कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी स्मारक पीजी कॉलेज में बीए थर्ड होम साइंस पेपर में नकल करते हुए एक लड़की पकड़ी गई। वहीं नाथ चंद्रावत डिग्री कॉलेज में बीए थर्ड इयर का एक परीक्षार्थी जियोग्राफी के पेपर में नकल करते हुए पकड़ा गया।

एमपीपीजी कॉलेज से पकड़े गए दो नकलची

उन्होंने बताया कि दूसरे शिफ्ट में वीर बहादुर सिंह राजकीय डिग्री कॉलेज, बापू पीजी कॉलेज और महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज में निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज में बीकॉम थर्ड इयर के दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। दोनों पालियों में पकड़े गए नकलचियों की रिपोर्ट डीडीयू एडमिनिस्ट्रेशन को दे दी गई है।