गोरखपुर (ब्यूरो)। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच काफी दिनों से अफेयर चल रहा था। बुधवार को युवती के सुसाइड की सूचना मिलने पर युवक ने भी अपने घर पर पंखे में फंदा लगाकर लटक गया। जिसे गंभीर हालत में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

भाई ने तोड़ दिया था मोबाइल

बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाली सुषमा भारद्वाज (20) और मंगल (23) दोनों के बीच प्रेम संबंध और फोन से बातचीत होती थी। दो दिन पहले सुषमा को बात करते देख उसके भाई ने उसका मोबाइल और सिमकार्ड तोड़ दिया था। प्रेमी से बातचीत नहीं होने और भाई के सिमकार्ड व डांट फटकार से नाराज होकर सुषमा बुधवार को दोपहर में दुपट्टे का फंदा लगाकर कमरे में सुसाइड कर लिया। सुषमा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, जो भवानी प्रसाद पांडेय डिग्री कॉलेज करीमनगर में पढ़ाई कर रही थी। जिस समय सुषमा ने सुसाइड किया उस वक्त घर पर विकलांग पिता रमेश भारद्वाज सोए हुए थे। भाई और बहन ड्यूटी गए थे। एक वर्ष पहले सुषमा की मां की मौत हो चुकी है।

अनहोनी की मिली सूचना और फंदा लगा लिया

प्रेमिका की मौत की सूचना मिलने के एक घंटे बाद प्रेमी मंगल ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। उसके नाक और मुहं से खून भी आ गया। इसी दौरान घर के बच्चे ने देख लिया और वह चिल्लाया तब परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज मृतका सुषमा भारद्वाज के घर पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजने की कारवाई कर रहे थे, इस बीच बॉडी में हरकत हुई। चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल पर पहुंचकर बिना देर किए फंदे पर लटक रहे मंगल को नीचे उतरवाकर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा। मंगल की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगल प्राइवेट काम करता है। शाहपुर थाना इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि युवक और युवती का आपस में संबंध था। युवती की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर है और उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।