- खोराबार के जंगल चंवरी की युवती ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप

-एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तक पहुंचा मामला

- खरीदने वाला शख्स गुलामों की तरह आता था पेश

GORAKHPUR: खोराबार के चंवरी गांव की एक युवती ने अपने ही पिता खुद को बेच देने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया। रविवार को थाने पहुंची युवती ने तहरीर में जानमाल पर खतरे का हवाला देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती ने कहा उसके पिता ने अपने परिचित की मदद से बलरामपुर में उसका सौदा कर दिया। चार दिन पहले मौसा के प्रयास से वह किसी तरह वापस घर पहुंची। युवती की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसओ ने कहा कि इस मामले की जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दे दी गई है।

एक माह पहले हुआ था सौदा

रविवार की दोपहर करीब 19 साल की एक युवती खोराबार थाने पहुंची। उसने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए। युवती ने कहा कि पिता ने एक माह पूर्व बलरामपुर, शिवपुर निवासी रामू के हाथों उसे बेच दिया था। इस सौदेबाजी में उसके गांव के एक व्यक्ति ने ही मध्यस्थता की। मामले की जानकारी होने के बाद उसने अपने पिता का विरोध भी किया। लेकिन रुपए के लालच में आकर उसके पिता ने बात नहीं मानी और बेच दिया।

गुलामों की तरह किया बर्ताव

युवती की बात सुनकर पुलिस दंग रह गई। युवती ने बताया कि उसे खरीदने वाला रामू उम्र में काफी बड़ा था। वह उसके साथ गुलामों जैसा व्यवहार करने लगा। उसकी प्रताड़ना से डरकर वह कुछ नहीं कह पाती थी। एक माह तक किसी तरह से वह उसके साथ रही। मौका मिलने पर पड़ोसियों की मदद से अपने मौसा को फोन किया। चार दिन पहले वह मौसा की मदद से घर पहुंची।

दोबारा साथ ले जाने आया रामू

युवती के घर लौटने पर उसके पिता ने रामू को सूचना दे दी। दोबारा युवती को ले जाने के लिए रामू चंवरी पहुंच गया। लेकिन इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को भी हो गई। रामू के साथ जाने के लिए उसके पिता ने जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी। इससे तंग आकर युवती रविवार को थाने पहुंची। एसओ को अप्लीकेशन देकर युवती ने पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानमाल का खतरा बताते हुए युवती ने पुलिस की सुरक्षा मांगी।

वर्जन

इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। युवती ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि उसके पिता ने उसे बेच दिया था। इस मामले की जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दे दी गई है।

-रामाशीष सिंह यादव, एसओ, खोराबार