गोरखपुर (ब्यूरो)। ट्रांसपोर्टनगर के अलावा 59 और कॉमर्शियल भूखंडों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 28 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। सभी भूखंड 90 साल की लीज पर दिए जाएंगे।
सेक्टर 22 में शिफ्ट हुआ ट्रांसपोर्टनगर
ट्रांसपोर्टनगर को गीडा के सेक्टर 22 में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां वर्तमान में 500 वर्गमीटर से लेकर 537 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड हैं। इनमें से दो कॉर्नर जबकि छह सामान्य हैं। इसी प्रकार गीडा क्षेत्र के सेक्टर सात, 22 एवं 23 में कुल 59 कॉमर्शियल भूखंड उपलब्ध हैं। 15 वर्गमीटर से 2650 वर्गमीटर आकार के इन भूखंडों में 13 भूखंड कॉर्नर तथा 46 भूखंड सामान्य प्रकृति के हैं।
यहां कर सकते हैं आवेदन?
ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड आवंटित कराने के इच्छुक लोग गीडा की वेबसाइट 222.द्दद्बस्रड्डद्दद्मश्च.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में विस्तृत नियम एवं शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध है। भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। लॉटरी आवेदकों की उपस्थिति में निकाली जाएगी। अन्य भूखंडों के लिए निविदा प्रपत्र की बिक्री की अंतिम तिथि 28 दिसंबर तथा जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर को दो बजे तक प्राप्त निविदा उसी दिवस में तीन बजे आवेदकों के सामने खोली जाएगी। भूखंडों का आवंटन 90 वर्ष की लीज पर किया जाएगा। आवेदक को निविदा एक निश्चित भूखंड के लिए देना होगा।
गीडा में ट्रांसपोर्टनगर के आठ जबकि अन्य सेक्टरों के 59 कॉमर्शियल भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 28 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। भूखंडों का आवंटन 90 साल के लिए लीज पर किया जाएगा।
- पवन अग्रवाल, सीईओ गीडा