-एसएसबी के लिए गीडा में 22 एकड़ जमीन फाइनल
- 2004 से चल रही थी तैयारी, सेंटर के साथ आवास, स्कूल भी बनेगा
- फर्टिलाइजर में किराये पर चल रहा है एसएसबी का सेंटर
GORAKHPUR: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया ठिकाना गीडा हो सकता है। पिछले कई सालों से फटिलाइजर कैंपस में एसएसबी का सेंटर है और रिक्रूटमेंट भी यहींसे होते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से किराया भी दिया जाता है। कैंपस में जवानों को आवासीय परिसर में उपलब्ध कराया गया है। उसका किराया एसएसबी जवानों के वेतन से काटती है। फर्टिलाइजर कारखाने के दोबारा चालू होने की सुबगुबाहट के चलते एसएसबी का सेंटर कहींऔर ले जाने की चर्चा भी शुरू हो गई है। हालांकि एसएसबी के पास गीडा में ख्ख् एकड़ की जमीन सुरक्षित है, जो उसका नया ठिकाना बन सकता है।
किराए पर चल रहा एसएसबी सेंटर
एसएसबी इंडो नेपाल बार्डर की सुरक्षा के लिए अपना सेंटर पिछले कई सालों से फर्टिलाइजर कैंपस में चला रही है। एसएसबी सेंटर के अलावा रिक्यूमेंट सेंटर भी फटिलाइजर कैंपस में चल रहा है।
तीन एकड़ की और की डिमांड
एसएसबी ने रिक्रूटमेंट सेंटर (ट्रेनिंग सेंटर) का विस्तार करने के साथ-साथ शूटिंग रेंज बनाने के लिए और फ्00 एकड़ जमीन की डिमांड की है। वर्तमान में फर्टिलाइजर कैंपस का विस्तार क्ब् सौ एकड़ में है। एसएसबी को सेंटर के लिए जमीन देने के बाद भी फर्टिलाइजर के पास अभी भी काफी मात्रा में जमीन खाली है।
गीडा में हो सकता है एसएसबी का सेंटर
फर्टिलाइजर के दोबारा चालू होने की चर्चा के साथ एक और संभावना जताई जा रही है कि फिर एसएसबी को कहींऔर शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि एसएसबी के पास गीडा में ख्ख् एकड़ जमीन मौजूद है। संभावना है कि भविष्य में एसएसबी का नया सेंटर गीडा में हो सकता है। यहीं नहीं सेंटर के साथ-साथ आवासीय परिसर और जवानों के बच्चों के लिए स्कूल भी बनाया जाएगा।
दस साल पहले रख दी गई थी नींव
गीडा में एसएसबी के सेंटर की नींव दस साल पहले ही रख दी गई थी। गीडा के डेवलपमेंट होने के साथ ही एसएसबी और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को गीडा एरिया में चालू करने का प्लान था। इसके तहत दोनों ही डिपार्टमेंट ने सर्वे के साथ जमीन की डिमांड की थी। ख्00ब् में एसएसबी ने जमीन फाइनल करके टोकन मनी भी जमा कर दी थी। समय के साथ गीडा की जमीन की कीमतों में बदलाव हुआ तो मामला अधर में लटक गया। हालांकि एसएसबी का दावा है कि गीडा में ख्ख् एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी, उसका अब सौदा हो गया। जमीन की कीमत फ्क् करोड़ रुपए की जमीन बताई जा रही है।
गीडा में सेंटर बनाना ख्00ब् की योजना थी। उसी समय ख्ख् एकड़ जमीन को फाइनल किया गया था। गीडा को टोकन मिनी भी दे दी गई थी। अब जाकर मामला फाइनल हुआ है। सेंटर के साथ सरकारी आवास और स्कूल का भी प्रोजेक्ट है।
ओ.पी साहू, एसएसबी प्रवक्ता