गोरखपुर (ब्यूरो)। एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट, हल्दीराम, रिलायंस एनर्जी, अडाणी समूह समेत 15 कंपनियों को स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। टोटल 250 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
महिलाओं के लिए अलग से लगेंगे स्टॉल
महिलाओं के लिए अलग से स्टॉल आवंटित करने की तैयारी है। छोटे कारोबारियों को स्टॉल नि:शुल्क दिए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाएगा।
सीएम करेंगे उद्यमियों संग चर्चा
गीडा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ देश-विदेश के 20 उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम बदल रहे गोरखपुर पर चर्चा कर उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा प्रदर्शनी को भी देखेंगे।
दिखेगा भव्यता
गीडा प्रशासन स्थापना दिवस के बहाने गोरखपुर में औद्योगिक विकास की तस्वीर दिखाना चाह रहा है। इसके लिए गीडा और आसपास उद्योग लगाने वालों के अलावा गोरखपुर-बस्ती मंडल के प्रमुख उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है। गीडा में फैक्ट्री लगाने के लिए प्लॉट आवंटित कराने वाले दो विदेशी उद्यमियों को भी न्योता भेजा गया है।
स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट, हल्दीराम, रिलायंस एनर्जी, अदाणी समूह जैसी 15 से अधिक कंपनियां भाग ले रही है।
अनुज मलिक, सीईओ गीडा
गोरखपुर में औद्योगिक माहौल बदला है। अब लगातार यहां उद्योग स्थापित हो रहे हैं। उद्यमियों की होने वाली बैठक से निवेश को लेकर और सकारात्मक माहौल बनेगा।
आरएन सिंह, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज