गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर से एटीएएस द्वारा अरेस्ट किया गया चंदौली व्यापारी शॉर्प शूटरों का साथी निकला। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में व्यापारी भी आरोपी है।

व्यापारी ने रोका रास्ता, शूटरों ने चलाई गोली

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की बीच सड़क नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें मुगलसराय निवासी घी कारोबारी प्रसीन केशरी भी शामिल है। मात्र एक लाख रुपए की सुपारी लेकर कांग्रेस नेता को गोली मारी गई थी। प्रसीन केशरी ने कांग्रेस नेता संजू की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उसका रास्ता रोक दिया और बाकी के शूटरों ने गोलियों से भून दिया।

मिला था हत्या का ऑफर

27 वर्षीय प्रसीन केशरी पुत्र प्रमोद केशरी मुगलसराय के राममंदिर वार्ड का रहने वाला है। उसे गोरखपुर से पकड़ा गया। इसमें एटीएस ने पुलिस की मदद की। वाराणसी के विनय द्विवेदी उर्फ वासू ने उसे बिलासपुर जाकर कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या का ऑफर दिया। बदले में एक लाख रुपये देने की बात कही थी। संजू की सुपारी उसके ही भाई कपिल त्रिपाठी ने दी थी। साथ ही शूटरों को पिस्टल और कारतूस मुहैया कराया। प्रसीन की गिरफ्तारी से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

परिजनों की सूचना मची खलबली

गुरूवार को व्यापारी के परिजन और रिश्तेदारों ने अपहरण की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। खोज में जुटी गोरखनाथ थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम रात भर परेशान रही। शुक्रवार की दोपहर में स्थिति स्पष्ट होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

बहन के साथ गोरखपुर आया व्यापारी

चंदौली के मुगलसराय निवासी प्रीमेश केसरी डालडा का व्यापार करते हैं। गुरुवार को प्रयागराज में रहने वाली अपनी बहन संचिता और बहनोई के साथ शादी समारोह में शामिल होने गोरखनाथ के विकासनगर आए थे.राजेंद्र नगर में स्थित उमा पैलेस होटल में तीनों रुके थे। शाम को यहीं से पास के मैरिज लान में जाना था।