- एक कार्यक्रम में गोरखपुर आए विदेश राज्य मंत्री जनरल डॉ। वीके सिंह ने गुलाम नबी आजाद पर साधा निशाना
- पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर दिए बयान पर भड़के
GORAKHPUR: दो साल पहले पीडीपी कांग्रेस के साथ जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार चला रही थी तो पवित्र थी, लेकिन अब भाजपा के साथ गठबंधन किया तो अपवित्र हो गई। गुलाम नबी आजाद को बताना पड़ेगा कि क्या कांग्रेस के साथ रहने वाले लोग पवित्र हैं और भाजपा के साथ रहने वाले अपवित्र। ये बातें सोमवार को एक सड़क के नाम का लोकार्पण करने गोरखपुर आए विदेश राज्य मंत्री जनरल डॉ। वीके सिंह ने कहीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के पीडीपी को अपवित्र कहने वाले बयान की कड़ी निंदा की। कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय की परंपरा में योगी गंभीरनाथ एक सिद्ध योगी थे। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के विकास और गोरखपुर को सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक केंद्र के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योगी गंभीरनाथ लोक कल्याण को समर्पित सिद्ध नाथ योगी थे। उनके नाम पर सड़क का नामकरण कर नगर निगम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। विशिष्ठ मेहमानों में मेयर डॉ। सत्या पांडेय भी मौजूद थी।