- देवरिया बाईपास पर चला सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान
GORAKHPUR: कमिश्नर के निर्देश पर शुक्रवार को जीडीए ने देवरिया बाईपास पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक रोड पर रखे बालू, गिट्टी और ईट वालों पर कार्रवाई करने के साथ ही साथ दो दर्जन से अधिक अस्थायी निर्माण भी तोड़े गए। जीडीए के सहायक अभियंता राकेश प्रताप ने बताया कि पहले दिन देवरिया बाईपास के शुरू होने से लेकर बुद्ध विहार पार्ट सी के पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाया गया। अगले एक सप्ताह तक शहर के कई अन्य एरिया में अभियान चलेगा।
सड़क पर खुली थीं दुकानें
सहायक अभियंता ने बताया कि देवरिया बाईपास से लेकर एलआईसी बिल्डिंग तक लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानदार सड़क पर गिट्टी और बालू रखकर बेच रहे थे। इसमें मुख्य रूप से संजय टिंबर, जायसवाल स्टील, अभिलाष ट्रेडर्स, उत्कर्ष टेड्रर्स पर कार्रवाई हुई। इसके अलावा जिन संस्थानों ने अतिक्रमण कर रखा था, उनकी वीडियोग्राफी भी की गई है। इसके अलावा जिन फर्म द्वारा मौके पर अतिक्रमण पाया गया है, उन्हें जुर्माने की नोटिस भी दी जाएगी। अतिक्रमण हटाने वालों में मुख्य रूप से ज्ञानेश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह, डीएन शुक्ला, यशपाल सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।