- शहर की सड़कों पर गाडि़यों की न हो पार्किंग के लिए जीडीए ने उठाया कदम

- 15 दिन के बाद प्रतिष्ठानों को सील करने की होगी कार्रवाई

GORAKHPUR: नियमों की धज्जियां उड़ा रहे शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ जीडीए ने हथियार उठा लिए हैं। इसके लिए शहर के प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने नियम विरूद्ध निर्माण करा रखा है। इसमें अभी तक 47 प्रतिष्ठानों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। वहीं 15 दिन में उन्हें इसका जवाब देना है, ऐसा न करने की कंडीशन में उनपर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में सोमवार को शहर के पांच प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जीडीए ने नोटिस जारी किया।

54 को किया गया चिन्हित

पार्किंग का गलत उपयोग, पार्किंग न होने या जीडीए के मानक के अनरूप भवन निर्माण न करने वालों पर जीडीए कार्रवाई कर रहा है। पिछले एक सप्ताह में ऐसे भवन को चिन्हित कर नोटिस भी दिया जा रहा है। जीडीए उपाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र का कहना है कि 54 लोगों को चिन्हित किया गया था, जिसमें सोमवार तक 47 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। नोटिस में इन प्रतिष्ठानों की कमियां भी बताई गई है। अगर 15 दिन में यह अपनी कमियां दूर नहीं कर लेते हैं, तो इन भवन को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

इनको मिली नोटिस

प्रतिष्ठान कार्रवाई

हरिमोहन प्रसाद जायसवाल (रिलायंस ट्रेंड्स)- पार्किंग कवर्ड सेटबैक प्रभावित

राम मनोहर अग्रवाल (दर्शाई भवन) - सेटबैक प्रभावित होना, पूर्णता प्रमाण पत्र न होना

जय प्रकाश अग्रवाल (अलीनगर) - मानक के अनुसार पार्किंग नहीं, सेटबैक प्रभावित होना

श्रीमति रामलली देवी (अलीनगर) - मानक के अनुसार पार्किंग नहीं, सेटबैक प्रभावित होना

प्रेम मोहन दास (पूर्दिलपुर) - पूर्णता प्रमाण पत्र न होना

निर्माण के लिए शासन के जो नियम हैं, उनका पूरा पालन कराया जाएगा। जीडीए के सर्वे में जो प्रतिष्ठान दोषी मिल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी।

- शिव श्याम मिश्र, उपाध्यक्ष जीडीए