GORAKHPUR: गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने फ्राइडे को सख्त रवैया इख्तियार करते हुए 15 खिलाडि़यों के साथ एक पूरे क्लब को सस्पेंड कर दिया। एसोसिएशन के अवैतनिक सचिव गजेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि सभी रजिस्टर्ड क्लब/संस्था और खिलाडि़यों को पहले से ही जानकारी दे दी गई थी कि किसी अनरजिस्टर्ड टूर्नामेंट में भाग लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद इन खिलाडि़यों ने जीसीए से अनरजिस्टर्ड टूर्नामेंट में भाग लिया। जीसीए ने विभिन्न क्लब के 15 खिलाड़ी और रुद्राणी क्लब से सभी रजिस्टर्ड खिलाडि़यों को सस्पेंड करने के साथ लिखित स्पष्टीकरण मांगा। इन सभी खिलाडि़यों को 30 जून को सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर जीसीए की अनुशासन समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
इन खिलाडि़यों को किया गया सस्पेंड
पाठक क्लब - संदीप मित्तल
केएस टैलेंट - नरेंद्र आर्या
केजीएन - अहान पोद्दार
आतिफ एकेडमी - प्रिंस शाही, अंकुर लखमानी
शीला एकेडमी - पंकज शुक्ला, राहुल सिंह, संकटा, आकाश सिंह, विपुल, परवेज, अमन प्रताप
एनई रेलवे - रंजीत यादव, विशाल पांडेय, राकेश कनौजिया
रुद्राणी क्लब - क्लब से सभी रजिस्टर्ड खिलाड़ी