- किशोरी को बाइक पर बिठाकर दूसरे गांव ले गया परिचित युवक, दो दोस्तों के साथ मिलकर किया रेप

- परिजनों ने दी पुलिस को सूचना तो दूसरे एरिया का मामला बताकर टालती रही पुलिस

- मौके पर पहुंची एसपीआरए, लगाई फटकार तब दर्ज हुआ केस

GORAKHPUR: चौरीचौरा एरिया के जोधपुर में तीन युवकों ने एक किशोरी के साथ गैंग रेप किया। रविवार की रात हुई घटना के बाद किशोरी किसी तरह सोमवार की सुबह अपने घर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन देर तक पुलिस झंगहा और चौरी चौरा एरिया का मामला बताकर आपस में ही उलझी रही। गैंगरेप की सूचना पर एसपी ग्रामीण पहुंच गए। चौरी चौरा पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया।

परिचित निकला दरिंदा

झंगहा एरिया के एक गांव की 15 साल की किशोरी फरेन नाला के पास बकरी लेकर गई थी। शाम ढलने पर वह घर लौट रही थी। तभी अक्सर उसके गांव में आने जाने वाला जोधपुर निवासी युवक मिल गया। बातों में बहकाकर वह किशोरी को अपने गांव लेकर चला गया। उसे गांव के बाहर छोड़कर कुछ देर में आने के लिए कहा। दो दोस्तों संग लौटा और किशोरी से जबरदस्ती करने लगा। वह भागना चाही तो तीनों ने उसे पकड़ लिया और गांव से दूर अरहर के खेत में लेकर चले गए। खेत में उसके साथ गैंग रेप किया।

सुबह घर लौटी किशोरी

किशोरी के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन रात में उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। घर वाले उसकी तलाश में लगे ही थे कि सोमवार की अल सुबह वह रोती-बिलखती घर पहुंची। उसने अपनी मां से पूरी बात बताई तो घरवालों के होश उड़ गए। किशोरी के साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी।

दो थानों की पुलिस उलझी

गैंगरेप की सूचना पर चौरीचौरा और झंगहा पुलिस पहुंच गई लेकिन केस दर्ज करने के बजाय सीमा विवाद में उलझी रही। दोनों थानों के थानेदार दूसरे एरिया का मामला बताते रहे। थानेदारों के झगड़ने की सूचना पाकर एसपी ग्रामीण ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। पीडि़त से बातचीत करके पूरी जानकारी ली। घटनास्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद इंस्पेक्टर चौरीचौरा यादवेंद्र पाल को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। आरोपी बृजेश, मनोज और सूरज के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। एसपी ग्रामीण के निर्देश पर झंगहा पुलिस भी अभियुक्तों की तलाश में जुट गई।

बॉक्स

पहले भी कराई थी पुलिस की किरकिरी

चौरीचौरा एरिया में गैंग रेप होने के बाद भी उसका केस दर्ज नहीं कर, दूसरे एरिया का मामला बताने वाले थानेदार यादवेंद्र पाल इसके पहले भी गैंग रेप के एक अन्य मामले में पुलिस की किरकिरी करा चुके हैं। यादवेन्द्र पाल इसके पहले सहजनवां थाने में तैनात थे। तब उनके कार्यकाल में कस्बे की एक किशोरी का अपहरण करके दो युवकों ने रेप किया था। 18 मार्च को हुई घटना की जानकारी किशोरी ने पुलिस को दी। इंस्पेक्टर ने उसका उपचार कराकर घर भेज दिया लेकिन केस दर्ज नहीं किया। किशोरी ने अफसरों से शिकायत दर्ज कराई तब इंस्पेक्टर ने मामले को फर्जी बताना शुरू दिया। तत्कालीन एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह सहित अन्य अफसरों को भी गुमराह किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने इंस्पेक्टर यादवेंद्र पाल के खिलाफ कैंट थाना में केस दर्ज कराने का आदेश दिया। इसके बाद हरकत में आए इंस्पेक्टर ने आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा।

वर्जन

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौरीचौरा और झंगहा थानों की संयुक्त टीम कार्रवाई में जुटी है।

ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, एसपी ग्रामीण