चौरीचौरा कस्बे में बेच रहे थे चोरी की बकरियां

आसपास के इलाकों में पुलिस कर रही उनकी तलाश

GORAKHPUR: जिले में लग्जरी कारों से बकरी चुराने वाला गैंग एक्टिव है। शनिवार सुबह चौरीचौरा में चोरी की बकरी बेचने पहुंचे चोरों की पोल खुल गई। पकड़े जाने के डर से लग्जरी कार छोड़कर चोर फरार हो गए। चोरों की कार कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि बकरी चोरी की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राह चलते चुरा लेते हैं बकरी

चौरीचौरा कस्बे के भोपा बाजार में चमड़ा मंडी है। सुबह कुछ लोग कार से आधा दर्जन बकरियां लेकर बेचने पहुंचे। तभी एक युवक भी आ गया। कार सवारों पर बकरी चुराने का आरोप लगाकर वह शोर मचाने लगा। युवक के शोर मचाने पर कार छोड़कर सवार फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। बकरी चोरी का आरोप लगाने वाले युवक ने बताया कि वह बरहज का रहने वाला है। गुरुवार को उसकी बकरियां चोरी हो गई थी। उसने कार सवारों को राह चलते बकरियां चुराते देख लिया था। इसलिए बकरी चोरों की तलाश करते हुए वह भोंपा बाजार पहुंचा। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चोरों की पहचान कर ली। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी है। चौरीचौरा पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में कई दिनों से बकरी चोरी की शिकायतें मिल रही थीं।