फोटो
- स्कूल कैम्पस में ही लगा रहता है जुआरियों का अड्डा
SAHJANWA:
पिपरौली चौकी क्षेत्र में कई जगहों पर जुए का कारोबार बेधड़क चल रहा है। अव्वल तो यह कि जुआरी शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ते। स्कूल के कैम्पस में ही जुआ शुरू हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोज लाखों रुपए का सट्टा लगता है। कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन वह कार्रवाई नहीं करती। इससे तो यही लगता है कि यह सबकुछ पुलिस की शह पर हो रहा है।
खुलेआम होती सट्टेबाजी
पूरे क्षेत्र में रोज लाखों रुपए का सट्टा लगाया जाता है। कहीं किसी के घर में, कहीं बाजार में, दुकान में जुआरी जमा होते हैं। पंचायत भवन से लेकर सरकारी प्राइमरी स्कूलों तक में बैठकर जुआ खेलने से इन्हें गुरेज नहीं है।
विद्यालय में चलता है जुआ
पिपरौली चौकी से मात्र 2 किमी की दूरी पर स्थित स्कूल कैम्पस में आए दिन जुआ खेला जाता है। कई बार तो एक तरफ स्कूल में पढ़ाई हो रही होती है, दूसरी तरफ कैम्पस में जुआरी जुआ खेल रहे होते हैं। शिक्षकों का कहना है कि वे उनसे उलझना नहीं चाहते। पिपरौली बाजार में ही कई जगहों पर जुआरी जुआ खेल रहे हैं।
मामला संज्ञान में आया है। एसओ सहजनवां को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
- अनंतदेव, एसएसपी