- कैश नहीं मिलने पर कई जगहों पर लोगों ने किया रोड जाम

- तीन दिन बाद बैंक खुलने पर उमड़ी भारी भीड़, कैश के अभाव में लौटे लोग

GORAKHPUR: नोटबंदी के बाद पहले से ही जारी कैश की किल्लत तीन दिन तक बैंक बंद होने के बाद काफी बढ़ गई। एटीएम तो पहले ही खाली हो गए थे। मंगलवार को बैंकों पर लगी लंबी कतार ने कुछ ही देर में उनको भी 'कैशलेस' कर दिया। घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद भी जब काफी लोगों को कैश नहीं मिला तो उनके सब्र का बांध टूट गया। मंगलवार को पब्लिक ने कई जगहों पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने किसी तरह कैश दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।

कुसम्ही में सड़क पर दिया धरना

खोराबार एरिया के कुसम्ही बाजार में एसबीआई की ब्रांच है। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे ही ग्राहक बैंक पहुंचकर लाइन में लग गए। 10 बजे बैंक कर्मचारी पहुंचे तो लोगों को नकदी मिलने की उम्मीद लगी। लेकिन सवा 10 बजे के बाद बैंक कर्मचारियों ने कैश न होने का हवाला देते हुए भुगतान से मना कर दिया। कैश के लिए ठंड में काफी देर से कतार में लगे लोग तैश में आ गए। बैंक कर्मचारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई। गुस्साए लोग सड़क पर पहुंच गए। कुसम्ही बाजार में गोरखपुर-कुशीनगर हाइवे पर जाम लगा दिया। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह सहित अन्य के साथ सैकड़ों ग्राहक सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने लोगों से जाम हटाने को कहा लेकिन लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग उठाई। एसडीएम चौरीचौरा नलिनीकांत सिंह और सीओ अभय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। बैंक के जिम्मेदार अफसरों से बात करके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। तब करीब तीन घंटे के बाद हाइवे पर आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान जाम में फंसे स्कूली वाहनों और एंबुलेंस वालों से लोगों की कहासुनी हुई। कुशीनगर जाने वाले टूरिस्ट भी जाम में फंसे रहे।

जंगल कौडि़या में सोनौली हाइवे जाम

नकदी के संकट को लेकर पीपीगंज एरिया के जंगल कौडि़या में ग्राहकों ने गोरखपुर-सोनौली हाइवे जाम कर दिया। सुबह करीब साढ़े 10 बजे लोग बैंक के सामने हाइवे पर पहुंच गए। सैकड़ों लोगों के खड़ा होने से जाम लग गया। हाइवे जाम होने की सूचना पाकर एसडीएम कैंपियरगंज पूजा मिश्रा पहुंचीं। उनके पहुंचने पर लोगों ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ नारे लगाए। बैंक प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला बताकर कार्रवाई की मांग उठाई। बताया कि पांच-छह बजे से लाइन में लगने वाले ग्राहकों पर बैंक प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। बैंक अधिकारियों से बात करके एसडीएम ने नकदी उपलब्ध कराने को कहा। उनके समझा-बुझाने पर लोग सड़क से हटने को तैयार हुए। उधर खजनी, बांसगांव और बेलीपार एरिया में रुपए न मिलने की वजह से लोगों ने प्रदर्शन किया। खजनी एरिया पब्लिक ने बांसगांव रोड जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर आरोप लगाया कि कई दिनों से बैंक के कर्मचारी लोगों को दौड़ा रहे हैं।