-छककर पी शराब, बवाल में पिटे बराती
-खजनी एरिया के कटघर चौराहे पर हुई घटना
GORAKHPUR: खजनी एरिया के कटघर चौराहे पर नशे में धुत बरातियों का भौकाल जमाना महंगा पड़ा। लोगों ने उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। रविवार रात हवालात पहुंचने पर बरातियों ने किसी तरह से समझौता कर मामला खत्म कराया। देर रात सुलह के बाद पुलिस ने बरातियों को छोड़ दिया। बरातियों के बंधक होने की सूचना से हड़कंप मचा रहा।
गाडि़यां खड़ी कर पीने लगे दारू
पिपराइच एरिया के जंगल धूसड़ से बरात हरपुर बुदहट क्षेत्र के कैराडीह गांव जा रही थी। रविवार रात बराती खजनी के कटघर चौराहे पहुंचे। बारात के भौकाल में मॉडल शॉप पर शराब पीने लगे। नशा चढ़ने पर बरातियों ने उल -जुलूल हरकतें शुरू कर दी। तभी कस्बे में पानी सप्लाई करने वाली गाड़ी लेकर मालिक पहुंच गया। गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसका विवाद हो गया। नशे में धुत बरातियों ने हंगामा शुरू कर दिया। तभी किसी ने हवा में फायरिंग कर दी। चौराहे पर बवाल की सूचना से आसपास गांवों के लाेग जुट गए।
हवालात पहुंचने पर उतरा नशा
कटघर, मंझरिया और रुद्रपुर गांव के युवकों के जुटने पर बरातियों के ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गए। गांव के लोगों ने पहुंचते ही बरातियों की पिटाई शुरू कर दी। चौराहों पर भगदड़ मचने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो कुछ बरातियों को पकड़कर थाने ले गई। बारात जा रहे लोगों के पकड़े जाने की सूचना से बरात मालिक परेशान हो गए। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने मामले को सुलझाने का प्रयास शुरू कर दिया। देर रात गलती मानने पर बवाल काट रहे लोगों को समझाकर पुलिस ने छोड़ा। सोमवार सुबह घटना की खूब चर्चा रही।
वर्जन
गाड़ी हटाने को लेकर बरातियों और कस्बे के लोगों से हाथापाई हो गई थी। इसलिए पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया था। बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे से माफी मांगकर सुलह समझौता कर लिया। सुलहनामा लेकर दोनों पक्षों को छोड़ दिया गया।
केपी यादव, प्रभारी एसओ खजनी