- सिग्नलिंग वर्क प्रॉसेस में, जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद

- 15 से चलने लगेंगी गुड्स ट्रेन, जीएम ने फिक्स किया टारगेट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र :

गोरखपुर से आनंदनगर के रास्ते मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत की खबर है। अब इस रूट के सभी पैसेंजर्स को जुलाई से राहत मिलने के आसार हैं। गोंडा से बढ़नी तक के बीच गेज कनवर्जन का वर्क कंप्लीट हो चुका है, जिसके बाद इस रूट पर गाडि़यां चलाने का रास्ता साफ हो चुका है। अब महज सिग्नलिंग का वर्क प्रॉसेस में है, वह भी 15 जुलाई से पहले कंप्लीट होने के चांसेज हैं। इसके लिए जीएम राजीव मिश्र ने टाइम लिमिट फिक्स कर दी है।

15 जुलाई फिक्स किया टारगेट

गोंडा से बढ़नी तक के बीच 110 किमी की मीटर गेज लाइन थी, इसका काम काफी दिनों से चल रहा था, जो पूरा हो चुका है। बढ़नी से गोरखपुर के बीच पहले से ही गाडि़यां चलना शुरू हो चुकी हैं। अब जल्द ही गोरखपुर से आनंदनगर, बढ़नी होते हुए गोंडा तक गाडि़यां दौड़ने लगेंगी। वर्क कंप्लीट करने के लिए जीएम राजीव मिश्र ने 15 जुलाई तक टारगेट फिक्स कर दिया है। इसके बाद इस ट्रैक्स से गुड्स ट्रेन चलने लगेंगी। जीएम के इंटरफेयरेंस के बाद सुस्त पड़ा सिग्नलिंग का वर्क काफी तेज हो गया है और जुलाई की शुरुआत में ही इसे पूरा होने की उम्मीद जग गई है।

जून में ही चलनी थी ट्रेन

गोरखपुर-आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा लूप लाइन का वर्क काफी दिनों से चल रहा है। इस पर पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने जून का टारगेट फिक्स कर रखा था, लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन के लापरवाह रवैये की वजह से यह पूरा नहीं हो सका। टाइमली वर्क कंप्लीट न होने पर जीएम राजीव मिश्र ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने रूट का इंस्पेक्शन कर संबंधित अधिकारियों को टारगेट दे दिया है। उन्होंने 15 जुलाई तक गुड्स ट्रेन और 17 से 31 जुलाई तक हर हाल में सीआरएस इंस्पेक्शन कराने की हिदायत दी है।

एक्टिव हुए अफसर

जीएम के कड़े रुख के बाद संबंधित डिपार्टमेंट के अफसर हरकत में आ गए हैं। इसकी वजह से अब काम में भी तेजी भी देखने को मिल रही है। रेलवे से जुड़े लोगों की मानें तो बढ़नी से गोंडा तक रेल लाइन तो बिछ गई है, लेकिन सिग्नल वर्क अभी कुछ बाकी है, जबकि गाडि़यों का संचलन सिग्नल पर ही होता है। फिलहाल, 15 जुलाई के बीच गोंडा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग के लिए कभी भी डेट डिक्लेयर कर दी जाएगी। इसकी वजह से कुछ गाडि़यों पर इफेक्ट पड़ सकता है। लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन नॉन इंटरलाकिंग को और टाल रहा है।

मुंबई तक दौड़ेगी साप्ताहिक ट्रेन

इस लूप लाइन का वर्क पूरा हो जाने के बाद गोरखपुर से आनंदनगर, बढ़नी होते हुए गोंडा तक गाडि़यां चलने लगेंगी। जिससे मुंबई की राह भी थोड़ा आसान हो जाएगी। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने इस रूट पर गोरखपुर-मुंबई वीकली एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाने का फैसला किया है। जो सैटर्डे को सुबह 5 बजे से चलकर आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन शाम 4.20 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन हर थर्सडे को 3.50 बजे से चलकर लखनऊ, गोंडा, बढ़नी, आनंदनगर होते हुए तीसरे दिन भोर में 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।