गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर में सड़कों पर चलने वाले लोग आज भी बिना हेलमेट के चल रहे हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने छह माह में सबसे अधिक बिना हेलमेट पहने 51,998 लोगों का चालान काटा। इनसे 48,25,000 लाख रुपए शमन शुल्क जमा कराया गया।
सीट बेल्ट भी नहीं लगाते शहरवासी
इसी तरह सीट बेल्ट ना लगाने पर 4503 लोगों को चालान काटकर उनसे 6,47,500 रुपए शमन शुल्क वसूला गया। जबकि मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने पर 626 लोगों का चालान काटा गया। इनसे 69,500 हजार रुपए शमन शुल्क जमा कराया गया।
नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते शहरवासी
शहर में तमाम कड़ाई के बीच भी लोग नो पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर 29,586 लोगों का चालान कटा। इनसे 19,70,500 रुपए शमन शुल्क जमा कराया गया। इसी तरह लेन चेंज, स्टाप, लाइन और रेड सिग्नल तोडऩे वाले 4833 हजार लोगों का चालान कटा। इनसे 4,74,800 रुपए शमन शुल्क जमा कराया गया।
तीन सवारी में काटा चालान
जगह-जगह चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद भी लोग बाइक पर तीन सवारी बैठाकर फर्राटा भर रहे हैं। तीन सवारी में 4365 लोगों का चालान काटा गया। इनसे 5,16,100 रुपए शमन शुल्क के रूप में वसूला गया।
स्टंट करते भी हुए चालान
सड़क पर स्टंट करने वाले 20 लोगों का चालान किया गया। लेकिन इनसे अभी तक शमन शुल्क नहीं वसूला गया है। ड्रंक एंड ड्राइव में 22 लोगों का चालान किया गया। इनसे भी शमन शुल्क नहीं लिया गया है।
ओवर स्पीडिंग पर हुए चालान
सड़क पर ओवर स्पीडिंग में 657 लोगों का चालान किया गया। इनसे 1,62,000 रुपए शमन शुल्क के रूप में जमा कराए गए। इसी तरह अन्य नियमों को तोडऩे में 4849 लोगों का चालान काटा गया। उनसे 6,77,700 लाख रुपए शमन शुल्क जमा कराया गया।
सड़क नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान काटा जाता है। पब्लिक को अवेयर करने के लिए कई प्रोग्राम भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा कराए जाते हैं। सड़क नियमों को फॉलो करने पर लोग खुद को सुरक्षित करते हैं। सड़क पर आम पब्लिक हो या सरकारी गाड़ी जो भी नियम तोड़ेगा। उसका चालान काटा जाएगा।
डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक
एक नजर में चालानी कार्रवाई और जुर्माना
कार्रवाई किसमें ---- चालान ----- जुर्माना
बिना हेलमेेट -=---- 51,998 ---- 48,25,000
सीट बेल्ट -------- 4503 ----- 6,47,500
मोबाइल --------- 626 ------ 69,500
नो पार्किंग ------- 29,586 ----- 29,70,500
लेन चेंज -------- 4833 ------ 47,48,00
तीन सवारी ------ 4365 ------- 51,61,00
स्टंटबाजी ------- 20 --------- ------
शराब पीना ------ 22 --------- ------
ओवर स्पीडिंग ---- 657 -------- 1,62,000
अन्य चालान ----- 4849 ------- 6,77,700