गोरखपुर (ब्यूरो)।यहां फ्री फायर खेलते-खेलते युवती की एक युवक से दोस्ती हुई। यह दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि युवती चुपके से घर से फरार हो गई। अब युवती के परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
30 जुलाई को घर से निकली युवती
पीपीगंज एरिया की 20 वर्षीय युवती की मां ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में लिखा है कि 30 जुलाई को मेरी बेटी बाजार में कपड़ा वापस करने का कहकर घर से निकली थी। वहां उसका ऑनलाइन वाला दोस्त रंजन कुमार उससे मिला और बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया।
मोबाइल पर बेटी खेलती थी फ्री फायर
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इंटर पास करके घर पर ही रहती थी। वह डेली मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेला करती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती रंजन से हुई थी। बेटी फोन पर ही ऑनलाइन रंजन से हमेशा बातें करती रहती थी। मुझे जब इसकी जानकारी हुई तो बेटी को डांटकर रंजन से बात करने से मना कर दिया। इसके बाद बेटी फरार हो गई, उसका कुछ पता नहीं चला।
बेटी ने रोते हुए की बात
मां का कहना है कि किसी मुकेश के मोबाइल से बेटी को कॉल आया था, वह रो रही थी। बोल रही थी कि वह बहुत परेशान है। रोते हुए बेटी ने यह भी बताया कि मुकेश और उसका दोस्त रंजन उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं। मुझे किसी तरह यहां से ले जाओ।
अब दोनों नंबर स्विच ऑफ
मां ने बताया कि इसके बाद से ही बेटी और रंजन का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें चिंता हो रही है कि उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। वहीं, पीपीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रंजन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवती और रंजन का मोबाइल टे्रस किया जा रहा है, जो अभी स्विच ऑफ बता रहा है। बहुत जल्द युवती को खोज निकाला जाएगा।
जानिए क्या है फ्री फायर गेम
-फ्री फायर गेम में 100 ग्रुप होते हैं।
- एक टीम में 4-4 प्लेयर होते हैं।
- सबके पास एक हथियार होते हैं।
- टीम अपने-अपने हिसाब से एक 47 या अन्य हथियार से पहले लैस होते हैं।
- हथियार से लैस होने के बाद टीम को एक प्लेन से अननोज प्लेज पर ड्राप कर दिया जाता है।
- वहां पर टीम दुश्मनों को खोज-खोज कर मारती है।
- दस दौरान टीम के प्लेयर मैसेज और आडियो के जरिए आपस में बातें भी करते हैं।
फ्री फायर गेम के जरिए युवक युवती आपस में बातें भी कर रहे हैं। घरवालों को लगता है कि उनका बेटा या बेेटी तो गेम खेल रहे हैं। लेकिन फ्री फायर के माध्यम से बातें भी हो रही हैं। इसको लेकर पेरेंट्स को भी अवेयर होने की जरूरत है।
उपेन्द्र कुमार सिंह, साइबर एक्सपर्ट