- दस हजार रुपए का लगाया चूना

CHAURI CHAURA:

चौरीचौरा में एटीएम से रुपए निकालने गए व्यक्ति को झांसा देकर उचक्के ने 10 हजार का चूना लगा दिया। अंकल बोलकर जालसाज नकदी लेकर फरार हो गया। पीडि़त की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बगल में खड़ा था युवक

चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार निवासी विनोद कुमार रुपए निकालने गए। पंजाब नेशनल बैंक कैंपस में लगे एटीएम रूम में ग्राहकों की लाइन लगी थी। बगल में खड़ा एक युवक सबको डिस्टर्ब कर रहा था। अपनी बारी आने पर विनोद ने एटीएम कार्ड मशीन में डाला। अचानक सर्वर डाउन होने से बगल में खड़े युवक ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगा दिया। तभी सर्वर ठीक होने से नकदी निकल गई। लेकिन इसकी भनक विनोद को नहीं लग सकी।

लोग दौड़ते तो पकड़ा जाता युवक

मोबाइल में रुपए निकलने का मैसेज आने पर विनोद चक्कर में पड़ गए। तभी अचानक नकदी लेकर युवक ने भागना शुरू कर दिया। मामला समझ में आने पर वह चिल्लाते हुए जालसाज के पीछे दौड़ते रहे। एटीएम में खड़े लोगों के अलावा बाजार में किसी ने युवक को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। युवक के फरार होने पर विनोद ने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।