- पिपराइच में हुई घटना

- बैंक में रुपया जमा करने गए स्टूडेंट को बनाया निशाना

GORAKHPUR: बैंक में रुपए जमा करने गए छात्र को झांसा देकर गड्डीबाजों ने पांच हजार रुपये ठग लिए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पिपराइच पुलिस जालसाज की तलाश में लगी है।

पैसा जमा करने गया था बैंक

चकदहां निवासी योगेंद्र गुप्ता का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। उनका बेटा सौरभ गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है। बेटे को कॉलेज में नाम लिखाने के लिए रुपए की जरूरत थी। योगेंद्र ने हाईस्कूल में पढ़ने वाले सौरभ को पांच हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए भेजा। बुधवार की सुबह सौरभ बैंक पहुंचा तो यहां दो युवक मिले जो लाइन में लगे थे। उन्होंने सौरभ से कहा कि वह उसका रुपया जमा कर देंगे, तब तक वह उनका फॉर्म भर दे।

रुमाल खोला तो मिला कागज

जालसाजों ने नोट की तरह से रुमाल में लपेटकर रखी कागज की गड्डी उसे थमा दी। सौरभ फार्म भर ही रहा था कि इसी बीच मौका पाकर जालसाज उसके पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गए। जालसाजों के न दिखने पर सौरभ ने रुमाल खोलकर देखा तो परेशान हो गया। बैंक अधिकारियों के साथ-साथ उसने परिवार वालों से घटना की जानकारी दी। खबर पाकर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे जालसाजों का पता लगाने में जुटी है।