- चिलुआताल में पीडि़तों ने दर्ज कराया केस

- मुंबई ले जाकर घुमाया, नहीं भेजा विदेश

GORAKHPUR: विदेश भेजने के नाम पर जालसाज ने साढ़े आठ लाख का चूना लगा दिया। सऊदी अरब का इत्र देकर आरोपी ने बेरोजगारों को लुभाया। सऊदी भेजने के नाम पर लाखों वसूलकर मुंबई की गलियों में हसीन सपने दिखाता रहा। एजेंट के गायब होने पर युवकों को ठगी का अहसास हुआ। घर लौटने पर एजेंट ने रुपए देने के बजाय जानमाल की धमकी दी। पीडि़तों युवकों ने सोमवार को चिलुआताल थाना में तहरीर दी। केस दर्ज करके पुलिस ने ठगी के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मेडिकल कॉलेज में मिला था आरोपी

गोरखनाथ, औरंगाबाद मोहल्ला निवासी उस्मान अंसारी टेक्निकल डिग्री लेने के बाद बेरोजगार घूम रहा है। वर्ष 2015 के नवंबर माह में उसके रिश्तेदार चिलुआताल के फत्तेपुर, डिहवा निवासी जुल्फिकार की तबियत खराब हो गई। मेडिकल कॉलेज में भर्ती रिश्तेदार से मिलने उस्मान मेडिकल कॉलेज पहुंचा। इस दौरान उसका परिचय महराजगंज जिले के परतावल, मलमलिया-सिरसिया निवासी मुस्तकीम से हुई। बातचीत में मुस्तकीम ने सऊदी अरब में अच्छे संबंध होने का हवाला दिया। उस्मान को बताया कि वह कई लोगों को सऊदी भेज चुका है। कोई शक हो तो उसके घर जाकर तश्दीक की जा सकती है।

इत्र भेंट कर बढ़ाया भरोसा

विदेश जाने का मौका देखकर उस्मान अपने परिचित फत्तेपुर डिहवा निवासी इजहार, घोषीपुरवा नंबर एक निवासी पप्पू, मानबेला के मोहम्मद सैफ और बेलीपार के हरैया निवासी जमालुद्दीन के साथ मुस्तकीम से मिलने परतावल पहुंच गया। वहां उसकी मुलाकात मुस्तकीम और उसके परिवार के सिराज और नूरजहां से हुई। तीनों ने बताया कि वह लोग कई लोगों को विदेश भेज चुके हैं। अपना प्रभाव जताने के लिए मुस्तकीम ने उस्मान और उसके दोस्तों को सऊदी का इत्र भेंट किया। फिर रुपयों का इंतजाम करके आने को कहा।

मुंबई में घुमा हो गया चंपत

उस्मान और उसके साथी रुपयों के इंतजाम में लग गए। सभी ने करीब नौ लाख रुपए का इंतजाम करके मुस्तकीम को दिया। रुपए लेकर उसने सबको मुंबई बुलाया। सात-आठ दिनों तक वह सभी को मुंबई की गलियों में घुमाता रहा। अचानक बेरोजगारों को छोड़कर फरार हो गया। मुस्तकीम के लापता होने पर ठगी का माजरा समझ में आया। मुंबई से गांव लौटकर बेरोजगारों ने रुपए लौटाने का दबाव बनाया तो आरोपी उनको जानमाल की धमकी देने लगा। बेरोजगारों ने चिलुआताल पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।

रामपाल यादव, एसओ, चिलुआताल