- चिट फंड कंपनी का एमडी फरार, कर्मचारी हलकान
- डीजीपी, आईजी, डीआईजी से हुई शिकायत
GORAKHPUR: जिले में चिटफंड कंपनी के नाम पर ठगी का सिलसिला जारी है। चिलुआताल एरिया के मजनू में शिक्षण संस्थान खोलकर लोगों को चूना लगाने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से हुई है। कंपनी के एमडी के फरार होने से परेशान कर्मचारियों ने डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी सहित अन्य लोगों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पीडि़तों ने आरोप लगाया कि लोन दिलाने का झांसा देकर कंपनी के जिम्मेदार करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए हैं।
दर्जन भर जगहों पर खुली ब्रांच
मजनू चौराहे पर एक साल पहले एक चिटफंड कंपनी का ऑफिस खुला। कंपनी ने प्रचार कर कर्मचारियों की भर्तियां की। कई लोगों को कंपनी से जोड़कर पादरी बाजार में उसका मेन ऑफिस बनाया गया। पिपराइच, सोनबरसा, परतावल, महराजगंज, हाटा सहित दर्जन भर जगहों पर कंपनी की ब्रांच ऑफिस बनीं। कंपनी के लोग गांव में जाकर ग्राहकों की तलाश करते थे। कंपनी से जुड़ने पर अधिक लाभ देने के बहाने जाल फैलाया जाता था।
एक लाख का लोन साथ्ा में इनाम
कंपनी के लोगों ने गांवों में बने स्वयं सहायता समूहों को अपना शिकार बनाया। 45 सौ रुपए लेकर एजेंट अपने साथ ग्राहकों को जोड़ने लगे। हर व्यक्ति के जुड़ने पर उनको कूलर या सिलाई मशीन बतौर उपहार देने का झांसा दिया। बताया कि रजिस्ट्रेशन के दो माह बाद कंपनी की ओर से ग्राहक को एक लाख रुपए का लोन एक परसेंट ब्याज पर देंगे। कम ब्याज के झांसे में आकर करीब 35 सौ लोग कंपनी से जुड़ गए। उनके रुपए लेकर एजेंट्स ने जमा करा दिए। आरोप है कि जुलाई में कंपनी के अधिकारी फरार हो गए। ग्राहकों का दबाव बढ़ने पर कर्मचारियों के सामने मुसीबत आ गई। इसलिए लोगों ने पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।