- विदेश भेजने वाले दलाल बेरोजगारों को बना रहे शिकार

- फर्जी विज्ञापनों से सहारे चलती है इनकी दुकानदारी

GORAKHPUR: जिले में विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़े का बड़ा खेल चल रहा है। दलालों के सहारे नेटवर्क चला रहे फर्जी एजेंट्स युवकों को फांसते हैं। ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग के नाम पर भी ठगी की जाती है। यूपी में सिर्फ क्ब् एजेंट्स को इस तरह की गतिविधियां चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन फर्जीवाड़े के सहारे खुद को एजेंट्स बताने वाले लोगों को विदेश भेज रहे हैं।

प्रशासन ने की कड़ाई तो कसेगा शिकंजा

दुबई में फंसे फ्0 लोगों को वापस बुलाने के लिए उनके फैमिली मेंबर्स प्रयास कर रहे हैं। जिले के पुलिस और प्रशासन के अफसरों से मिलकर लोग युवकों की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसके साथ लोगों ने चरगांवा स्थित आदर्श आदित्या टेक्निकल इंस्टीट्यूट के पंकज और हैदर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवकों के फैमिली मेंबर्स ने डीएम रंजन कुमार को पत्र दिया है। डीएम ने इस मामले में थानेदार को कार्रवाई का आदेश भी दिया।

पेपर्स नहीं होते चेक

युवकों के विदेश जाकर कमाई करने के सपने एजेंट्स तोड़ रहे हैं। ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के नाम पर धोखाधड़ी का खेल कर रहे हैं। किराये पर कमरा लेकर युवकों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए भी मनमानी रकम ली जाती है। किसी तरह की निगरानी न होने से ट्रेनिंग सेंटर्स वाले भी मानक का ध्यान नहीं रखते। विदेश भेजने के नाम पर एग्रीमेंट पेपर में खेल किया जाता है। कई बार फर्जी एग्रीमेंट मंगाकर ब्रोकर युवकों को भेज देते हैं। खाड़ी देशों का वीजा अरबी में होने से युवक कुछ नहीं समझ पाते। वेलकम इंटर प्राइजेज के वसीम अहमद सिद्दकी ने बताया कि पेपर्स में खेल होता है।

यूपी में सिर्फ क्ब् एजेंट्स

विदेश भेजने वाली कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया कि यूपी में सिर्फ क्ब् लोग अधिकृत हैं। बावजूद इसके तमाम लोगों ने विदेश भेजने की दुकान खोल रखी है। मंडल में कुशीनगर जिले में एक अधिकृत एजेंट बनाया गया है।