- जिला अस्पताल के आरडीसी का मामला
- एसआईसी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की
GORAKHPUR: जिला अस्पताल के आरडीसी सेंटर पर बैक डेट में फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार करने का मामला प्रकाश में आया। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने जांच रजिस्टर मंगवाकर चेकिंग की। इस दौरान यह बात सामने आई कि बनाई गई जांच रिपोर्ट बैक डेट में बनाई गई थी। इस पर उन्होंने तीन सदस्यीय डॉक्टर्स की कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए है।
क्षेत्रीय निदान केंद्र में स्थित पैथॉलोजी में सुरेश प्रसाद गौड़ का 4 सितंबर को ब्लड की जांच हुई। रिपोर्ट में अनफिट रहे। 24 अक्टूबर को दोबारा जांच कराया गया, जिसमें उन्हें फिट घोषित कर दिया गया। जबकि रजिस्टर में एक कॉलम छोड़कर अलग-अलग डेट दर्शाया गया है। इस पर एसआईसी ने टेक्नीशियन को तलब कर उससे जवाब मांगा है। एसआईसी ने डॉक्टर्स की कमेटी बनाकर जांच सौंप दी है।
फर्जीवाडे़ की जानकारी 21 तारीख को हुई। रजिस्टर मंगवाकर जांच की गई तो उसमें बैक डेट में ब्लड से संबंधित विभिन्न जांच की गई थी। फर्जीवाड़े की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए गए कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।
- एचआर यादव, एसआईसी