- तिवारीपुर थाना पर आता जाता था युवक
- केस दर्ज करके कैंट पुलिस ने भेजा जेल
GORAKHPUR: सीओ बनकर रौब गांठने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेजा। कैंट पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा करने और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था। आरोपी के बताने पर तिवारीपुर थाना पर तैनात कांस्टेबल की जांच शुरू हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि सिपाहियों की भूमिका की जांच होगी। रुपए मांगने की पुष्टि होने पर विभागीय कार्रवाई तय है।
अश्लील हरकत करने से किया मना
16 फरवरी को डीवीएनपीजी कॉलेज की गली में एक प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकतें कर रहा था। शाम करीब चार बजे गश्त पर निकले हॉक दस्ता के सिपाही अखिलेश पटेल और रामजीत पहुंचे। सरेशाम गलत हरकत करने से दोनों को मना किया। सिपाहियों की टोकाटाकी पर युवक बिफर गया। युवती को छोड़कर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। तिवारीपुर थाना तैनात कांस्टेबल राजकुमार ने युवक को छोड़ने की पैरवी की। स्टाफ की बात मानकर सिपाहियों ने युवक को छोड़ दिया।
घर पहुंचा, बन गया सीओ
चौकी से छूटने के बाद युवक ने एसएसपी और सीओ को फोन किया। उसने मोबाइल पर खुद को बागपत जिले में तैनात सीओ अरविंद सिंह बताया। युवक से बदसलूकी करने वाले सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। लेकिन पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई। बागपत के बड़ौत एसओ से पूछने पर सीओ की पोल खुल गई। सर्विलांस पर नंबर लगाकर पुलिस ने युवक को दबोच लिया। उसकी पहचान तिवारीपुर के गायत्री नगर निवासी सौरभ सिंह के रूप में हुई। बीएससी पास सौरभ कोचिंग सेंटर में पढ़ाता है। परीक्षा के तैयारी के सिलसिले में उसकी दोस्ती तिवारीपुर थाना के सिपाही राजकुमार के साथ हुई।
सिपाहियों ने वसूला था रुपया
जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट के मामले में फंसे सौरभ ने कहा कि सिपाहियों ने उसके साथ बदसलूकी की। पकड़ने पर पांच हजार रुपए मांग रहे थे। बाद में राजकुमार के फोन करने पर भी पांच सौ लेकर छोड़ा। इसलिए वह घर पहुंचा तो फर्जी नाम, पते से नया सिमकार्ड खरीदा। सिपाहियों को सबक सिखाने के वह फर्जी सीओ अरविंद कुमार सिंह बन गया। सिपाही उससे वसूली नहीं करते तो वह मान जाता। कैंट पुलिस ने सीओ बने युवक के पास से पांच सिमकार्ड, मोबाइल भी बरामद किया।
सीओ बनकर रौंब जमाने वाला युवक पकड़ा गया। उसके खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
राजीव सिंह, इंस्पेक्टर थाना कैंट