- राजघाट थाना में दर्ज हुआ सभी पर मुकदमा
- संयुक्त शिक्षा निदेशक की तहरीर पर कार्रवाई
GORAKHPUR:
राजकीय महाविद्यालय के 26 टीचर्स के खिलाफ संयुक्त शिक्षा निदेशक ने फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया है। फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक की नौकरी करने के आरोप में सभी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है।
जांच में फर्जी मिले सिर्टफिकेट
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी करने का मामला सामने आया। विभागीय जांच में सामने आया कि गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, इलाहाबाद, कौशा बी, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, फरूखाबाद, चंदौली, मैनपुरी, आगरा, कन्नौज के रहने वाले अभ्यर्थियों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक पद के लिए आवेदन किया था। मेरिट के आधार पर सभी का चयन हुआ। ऑफिस में जमा किए गए सर्टिफिकेट को जांच के लिए संबंधित बोर्ड के अधिकारियों और यूनिवर्सिटी को भेजा गया। संबंधित विभागों ने सभी के प्रमाण पत्रों के कूट रचित होने की सूचना दी। इसी आधार पर इनके खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज करने के लिए राजघाट पुलिस को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने तहरीर भेजी।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
शाहपुर, बशातरपुर निवासी पूर्णिमा शुक्ला पुत्री हरी प्रसाद शुक्ला, आवास विकास महादेव झारखंडी निवासी रमन सिंह, देवरिया के पंसरही, पकरवा निवासी कुमारी अर्चना द्विवेदी, रामपुर चंद्रभान निवासी स्मिता शाही, सलेपुर के पिपरा नजीर निवासी नीतू पुत्री दीनानाथ, आजगढ़ के हरैया निवासी कुमद राय, गोपालपुर निवासी मोह मद अहमद, इलाहाबाद के फैज्जुल्लाहपुर सहसो निवासी कुमारी भूमिका उपाध्याय, गढ़वा करछरनहां निवासी लक्ष्मीकांत, बलिया के शीतल दवनी निवासी पुष्पा आर्या, नगरा की रहने वाली कंचन वर्मा, लहसनी नगरा के आदित्य सक्सेना, सीतापुर के विकासनगर, खूबपुर निवासी सुधीर पाल, बजरपुररवा बंम्भौर के अमरेंद्र कुमार, हरदोई के महरिया, कासीमपुर निवासी तेज प्रताप सिंह, मजरा सुमेरगंज निवासी सौरभ कुमार फरुखाबाद के महेशपुर, जौनापुर निवासी प्रवीण कुमार, धीरजपुर कणहर निवासी विनोद कुमार, मैनपुरी के करहल रोड निवासी पूजा, आगरा के इंद्रज्योतिनगर जलेसर रोड निवासी रेनू सिंह, कौशा बी के धनवंतरी, भरवानी निवासी अनुभव पांडेय, फैजाबाद के खपरडीहा, कतोना निवासी चंद्रभान वर्मा, संतकबीरनगर के वार्ड नंबर दो बगहिया निवासी सौ या राय, कन्नौज के कुतुलपुर भकरंदनगर निवासी बृजेश शुक्ला, चंदौली के देउरा, मझगाई निवासी महातिम सिंह, लखनऊ के अल्लू नगर मडियाव निवासी विंदेश कुमार पर केस दर्ज कराया गया है। एक माह पहले संयुक्त शिक्षा निदेशक ने 19 शिक्षकों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया था। प्रदेश के 11 जिले के अभ्यर्थियों ने फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हथिया ली थी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक सूरज नारायण मिश्र ने जांच आख्या के साथ तहरीर दी थी। इसके आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
गोपाल त्रिपाठी, इंस्पेक्टर, राजघाट