- युवकों को विदेश भेजने के नाम पर करता था ठगी
BANSGAON: विदेश भेजने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी करने वाले शातिर को रविवार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। 100 नंबर पर सूचना देकर ठग को पुलिस को सौंप दिया। इसके पहले ठगी के संबंध में थाने में तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी।
वसूला था डेढ़ लाख
बांसगांव क्षेत्र के बघराई निवासी गणेश वर्मा व चन्द्रपाल गौड़ ने 2 फरवरी को थाने में तहरीर दी कि गांव के विजयी विश्वकर्मा का दामाद देवरिया जिले के मांझा नरायन निवासी बबलू उर्फ विनय विदेश भेजने के नाम पर उसने सात माह पहले 75-75 हजार रुपए वसूला है। साथ ही मेडिकल टेस्ट के नाम पर 35-35 सौ रुपए अलग से वसूल किए। लेकिन आज तक आस्ट्रेलिया नहीं भेजा।
नहीं हुई कार्रवाई
तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बबलू ससुराल आया था। वह रविवार को वहां से घर लौट रहा था। इसकी जानकारी होते ही गनेश वर्मा का भाई महेश वर्मा, चन्द्रपाल गोंड का भाई संगम गोंड और गांव के ही संतोष गुप्ता आदि ने उसे कौड़ीराम में पकड़ लिया। पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बबलू को हिरासत में लेकर थाने ले गई।