गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके पहले चरण में चार पीडियाट्रिक सर्जन तैनात किए गए हैं। अब ओपीडी में बच्चों का इलाज और ऑपरेशन भी संभव होगा।
काफी इंतजार के बाद अब 500 बेड बालरोग संस्थान के दिन बहुरने वाले हैं। शासन की ओर से डॉ। जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ। आनंद कृष्ण दीक्षित, डॉ। श्यामेंद्र प्रताप शर्मा और डॉ। उमेश बहादुर सिंह को बतौर पीडियाट्रिक सर्जन तैनात किया गया है। इस संस्थान में कुल 15 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर हैं। माना जा रहा है कि पीडियाट्रिक सर्जरी यूनिट के हिस्से में कम से कम दो से तीन मॉड््यूलर ओटी आएंगे। संस्थान में पहुंचने वाले बच्चों की सर्जरी आसान हो जाएगी। मरीजों को के साथ अटेंडेंट्स को प्रॉब्लम नहीं हो सकेगी। प्रशासन के प्रयास से पीडियाट्रिक सर्जन की तैनात हो गई है। प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि शासन से पत्र मिला है। चार दिन बीत गए। अब तक कोई डॉक्टर ज्वाइन करने नहीं आया है। उम्मीद है कि जल्द ही डॉक्टर्स ज्वाइन कर लेंगे। इसके बाद इलाज शुरू कर दिया जाएगा।