गोरखपुर (ब्यूरो)। इस बस से सफर करने पर एक घंटे की बचत होगी। लेकिन दस प्रतिशत किराया अधिक देना होगा। गोरखपुर रीजन के बेड़े में चार बसें मिली है। अब तक बसों की संख्या 65 हो चुकी है।
18 घंटे में पूरा होगा सफर
शासन ने गोरखपुर रीजन में पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार नई साधारण बसों की सौगात दी है। जिल में गोरखपुर डिपो के अलावा देवरिया डिपो के मईल से दिल्ली सेवा चलाई जाएगी। गोरखपुर सहित सभी डिपो से लखनऊ के लिए बस सेवा चलाई जा रही है। एसएम धनजी राम ने बताया कि यह बसे सभी जिला मुख्यालयों पर रुकते हुए 18 घंटे से सफर पूरी करेंगी। बसों का नियमित संचालन शुरू करा दिया जाएगा। चार नई बस के शामिल करने के साथ रीजन में नई बसों की संख्या 65 पहुंच गई है। पैसेंजर्स की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गोरखपुर के एआरएम महेश चंद्र ने बताया कि गोरखपुर-दिल्ली का किराया 1268 रुपए निर्धारित किया गया है। यह बस 13 घंटे में पहुंचेगी। इसके लिए तैयारी पूर कर ली गई है। उम्मीद है कि बुधवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।