-कोतवाली, गोरखनाथ, शाहपुर और गुलरिहा में चोरी

- सिटी में घटना को अंजाम दे पुलिस को दी चुनौती

- सिर्फ खानापूर्ति कर जांच करती रहती है पुलिस

GORAKHPUR: सैटर्डे लेट नाइट सिटी में चार अलग अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने यह साबित कर दिया है कि सिटी मेंपुलिसिंग का कोई मतलब नहींहै। अगर सिटी में पुलिस होती तो चोरों के हौसले इतने बुलंद न होते। चोरों ने सैटर्डे नाइट कोतवाली एरिया में बीजेपी नेता राजीव रंजन अग्रवाल, गोरखनाथ के शेखू, शाहपुर के ओपी तिवारी और गुलरिहा के बिजली ठेकेदार अतुल श्रीवास्तव के घरों पर धावा बोला। चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के सामान समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने जिस तरह तालों को तोड़ा है उसे देखकर तो यही लगता है कि चोरों के लिए ताला तोड़ना और चोरी करना बाएं हाथ का खेल हो गया है। रस्स अदायगी के लिए पुलिस वहां डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची।

भाजपा नेता के घर चोरी

कोतवाली एरिया के अलीनगर दक्षिणी जैन मंदिर निवासी बीजेपी नेता राजीव रंजन अग्रवाल की बक्शीपुर शेरकोठी समीप उनकी स्पो‌र्ट्स आइटम्स की होल सेल दुकान है। राजीव क्7 अप्रैल को अपने दोनों बेटों से मिलने कोटा गए थे। उनके साथ उनकी पत्‍‌नी भी गई थी। इसी वजह से घर पर ताला बंद था। शनिवार की रात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर धावा बोला। चोर सीधे कमरे में गए और वहां कमरे में रखी अलमारी में से करीब सात लाख रुपए कैश, ब्भ् लाख रुपए के जेवर और एक लाइसेंसी पिस्टल लेकर चंपत हो गए। संडे मार्निग भाजपा नेता के रिश्तेदारों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। वे उनके पड़ोस में ही रहते हैं। इसके बाद फैमिली मेंबर्स को जानकारी दी गई। पुलिस ने भी घरवालों से घटना पर बात की। फोन से ही पता चला कि अलमारी में क्या-क्या रखा था। और कितने समानों की चोरी हुई यह तो फैमिली मेंबर्स के गोरखपुर आने के बाद की पता चलेगा।

घटनास्थल पर पहुंचे सांसद

भाजपा नेता के घर हुई चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर सदर सांसद योगी आदित्य नाथ और नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल पहुंचे। मौके पर एसपी सिटी, सीओ कोतवाली, एसओ समेत फोर्स पहुंची। इस मौके पर जन प्रतिनिधियों ने आय दिन हो रही चोरी, लूट और हत्या को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस कोई भी ठोस पहल नहीं कर रही है। यही वजह है अपराधी बेलगाम हो रहे हैं।

गोरखनाथ, शाहपुर और गुलरिहा में चोरी

गोरखनाथ एरिया में शेखू के घर चोरों ने धावा बोलकर, तीस हजार नकद और दो लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। शेखू की पत्‍‌नी ने बताया कि उन्होंने अपनी ननद की शादी के लिए गहने खरीद कर रखे थे। पुलिस के मामले की तहरीर दे दी गई है। चोरों ने सैटर्डे नाइट शाहपुर में भी चोरी की। चोरों ने पादरी बाजार निवासी अतुल श्रीवास्तव के मकान का ताला तोड़कर 80 हजार रुपये नगद, इन्वर्टर बैट्री और अन्य इलेक्ट्रिक अप्लायंसेस उठा ले गए। चोरों का मन इतने भी नहींभरा। चोरों ने गुलरिहा एरिया के लक्ष्मीपुर निवासी ओपी तिवारी के निर्माणाधीन मकान से बाइक और कंस्ट्रंक्शन मैटिरियल पर हाथ साफ कर दिया।