- डीडीयूजीयू की वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन में कॉपियों से निकल रहे नोट
- मार्मिक अपील लिखकर भविष्य की गुहार लगा रहे स्टूडेंट्स
GORAKHPUR: अभी तक आपने यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में नोट मिलने की बातें सुनी होंगी। लेकिन पास होने के चक्कर में अब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स भी हाई स्कूल व इंटर के बच्चों की राह पकड़ रहे हैं। डीडीयूजीयू में चल रहे वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन में कॉपियों में 50 से 500 रुपए तक की नोट मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं मार्मिक अपील लिखकर भविष्य की दुहाई दी जा रही है। स्टूडेंट्स परीक्षकों से पास करने की अपील कर रहे हैं। वहीं इस तरह के वाकयों से परीक्षक प्रभावित तो नहीं हो रहे, लेकिन उनका मनोरंजन जरूर हो रहा है।
रोजाना निकल रहे नोट
डीडीयूजीयू की कॉपियां चेक कर रहे परीक्षकों के मुताबिक कॉपियों में अच्छे नंबर के लिए स्टूडेंट्स हर तरह से उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई कॉपियों में तो लिखा मिला है कि अगर उन्हें पास करेंगे तो भगवान उन्हें और तरक्की देगा। मूल्यांकन कर रहे लगभग सभी परीक्षकों को रोजाना दो-चार कॉपियों में नोट से लेकर मार्मिक अपील तक मिल रही है।
नंबर खरीदने का जुगाड़
ऐसा लग रहा है मानो यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स नोटों के बदले नंबर खरीदने के जुगाड़ में जी जान से लगे हैं। मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रोजाना ऐसी कई कॉपियां मिल रही हैं, जिनमें 50 रुपए से लेकर 500 तक के नोट मिल रहे हैं। साथ ही स्टूडेंट्स कॉपियों में ऐसी-ऐसी मार्मिक अपील लिख रहे हैं जिसे पढ़कर हंसते-हंसते परीक्षकों के पेट फूल जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कई कॉपियां तो ऐसी भी मिल रही हैं जिनमें पास न करने पर परीक्षकों को अपशब्दों से लेकर धमकियां तक दी गई हैं।