- डीडीयूजीयू के फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट के एक टीचर पर लगा एग्जीबिशन के नाम पर उगाही का आरोप
- रुपए न देने वाले स्टूडेंट्स ने एचओडी से की शिकायत, एचओडी ने मामले में शुरू की जांच
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने एग्जीबिशन आयोजित करने वाले टीचर पर एक लाख रुपए वसूली का आरोप लगाया है। स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ। उषा सिंह से की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एचओडी ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हर स्टूडेंट से लिए एक हजार
फाइन आर्ट डिपार्टमेंट में एग्जीबिशन में शामिल करने के एवज में प्रत्येक स्टूडेंट से 2015 में एक-एक हजार रुपए वसूला गया। एग्जीबिशिन 3 मई 2016 में लगाई गई। हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ। उषा सिंह ने बताया कि 2 मई को फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट के दृश्यकला के स्टूडेंट्स ने उन्हें बताया कि एग्जीबिशन डॉ। भारत भूषण के नेतृत्व में लगभग सौ स्टूडेंट्स की ओर से 2015 में आयोजन होना था। जिसके लिए प्रति स्टूडेंट प्रतिभागी से एक हजार रुपए की धनराशि वसूल की गई। इस तरह लगभग एक लाख रुपए की धनराशि जमा की गई।
विभागाध्यक्ष से नहीं ली अनुमति
उधर जब इस मामले की जानकारी डॉ। उषा सिंह को हुई तो उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए प्रदर्शनी लगाई जानी है। इसकी कोई भी जानकारी विभागाध्यक्ष को नहीं है। लिहाजा विभागाध्यक्ष को बगैर सूचित किए ऐसा करना यूनिवर्सिटी और विभाग के नियमों का उल्लंघन एवं अवहेलना है। इस मामले को विभागाध्यक्ष डॉ। उषा ने डिपार्टमेंट के कार्यालय सहायक दीपक सिंह से जवाब मांगा है। एचओडी ने बताया कि डिपार्टमेंट का कोई भी स्टूडेंट या फिर टीचर अगर कार्यक्रम कराता है, तो इसके लिए उसे पहले अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन यहां तो किसी ने अनुमति तो दूर सूचना भी नहीं दी है।
उठने लगे हैं सवाल
विभागाध्यक्ष डॉ। उषा सिंह ने बताया कि इससे पहले भी डॉ। भारत भूषण पर कई आरोप लग चुके हैं। बीते दिनों एक यूनिवर्सिटी कैंपस में डॉ। भारत भूषण से रिलेटेड वीडियो वाइरल हुआ था। जो बेहद चर्चा का विषय बना हुआ था। वीडियो में डॉ। भारत भूषण गर्ल्स स्टूडेंट्स से थाली में पैर धुलवाते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया, जबकि एचओडी ने एक्शन के लिए कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन को रिमाइंडर भेजा है।
एग्जीबिशन के नाम पर वसूली किए जाने का मामला बेहद गंभीर है। इसकी जांच मैं खुद कर रही हूं, जांच होने के बाद मामला वीसी को हैंड ओवर किया जाएगा।
डॉ। उषा सिंह, एचओडी, फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट, डीडीयूजीयू