- सऊदी अरब कमाने गए खजनी के राकेश की खबर नहीं

- परिजनों को मिली मौत की सूचना, सही जानकारी के लिए भटके

GORAKHPUR:

सऊदी अरब में युवक के मौत की सूचना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। परदेस में उनका लाल किस हाल में है, यह जानने के लिए परिजन बेहाल हो गए हैं। सही जानकारी के अभाव में युवक के घरवाले परेशान हाल भटक रहे हैं। युवक के परिजनों ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों को पत्र देकर सही जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की। संत कबीर नगर जिले के सांसद शरद त्रिपाठी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मामले से अवगत कराकर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

मोबाइल पर आई कॉल, पसरा मातम

खजनी एरिया के खजुरी गांव रामचंदर का बेटा राकेश एक साल पहले 25 जून 2015 को सऊदी अरब कमाने गया। तीन बेटियों और एक बेटे के पिता के परदेस कमाने जाने से परिवार के लोग खुश हुए। लोगों को लगा कि राकेश की कमाई से परिवार की बदहाली दूर हो जाएगी। लेकिन शायद होनी को यह मंजूर नहीं था कि उसके घर में खुशियों का चिराग जले। एक मई की दोपहर राकेश के सऊदी अरब वाले मोबाइल नंबर से कॉल आई। उसकी पत्‍‌नी सीमा ने फोन उठाया तो कलेजा फट पड़ा। फोन करने वाले बताया कि हार्ट अटैक आने से राकेश की मौत हो चुकी है।

एजेंट ने किया मदद करने से मना

राकेश के मौत की सूचना से परिवार में हड़कंप मच गया। लोग परेशान हो गए। नाते-रिश्तेदारों को हादसे की सूचना दी। लोगों ने कई बार मोबाइल नंबर पर कॉल किया। घंटी बजने के बावजूद किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। राकेश के मोबाइल पर बात न हो पाने से परिजनों की हालत खराब हो गई। लोगों ने उसको परदेस भेजने वाले एजेंट कुशीनगर, कप्तानगंज, धरमौली निवासी सतीश से बात की। सिर्फ विदेश भेजने की जिम्मेदारी का हवाला देकर उसने किसी तरह की मदद से मना कर दिया।

30 अप्रैल को हुई थी अंतिम बात

पति के बारे में सही जानकारी न मिलने से सीमा की हालत खराब हो गई। राकेश की बेटियों निक्की, निधि, रागिनी और डेढ़ साल के रिंटू की जिम्मेदारी उठा रहा परिवार मदद के लिए भटकने लगा। राकेश की पत्नी सीमा ने बताया कि 30 अप्रैल को उसकी पति से लंबी बात हुई। इस दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आई जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा सके। अचानक ऐसा क्या हो गया कि राकेश की मौत हो गई। इस सवाल का जवाब जानने के लिए परिजनों ने कई लोगों से मदद मांगी। खलीलाबाद के सांसद शरद त्रिपाठी से मिलकर परिजनों ने मदद की गुहार लगाई। पीडि़त परिवार ने डीएम ओएन सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग की।

वर्जन

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस मामले में बात हुई है। पीडि़त परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

शरद त्रिपाठी, सांसद, खलीलाबाद