गोरखपुर (ब्यूरो)।इनमें दो दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने रसमलाई खाई, उन्हें 20 मिनट बाद ही उल्टी-दस्त के साथ मिचली आना शुरू हो गया। आनन-फानन में आसपास के लोग इलाज के लिए पिपराइच सीएचसी लेकर गए, जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कुछ लोग अपने निजी साधन से जिला अस्पताल और निजी अस्पताल लेकर गए हैं। मामला शनिवार देर रात करीब 10 बजे पिपराइच थाना क्षेत्र के सिधावल रोड स्थित गोदावरी मैरिज हॉल का है। सूचना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ। नंद कुमार मौके पर पहुंच गए।


20 मिनट बाद ही बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रामअचल श्रीवास्तव की बेटी मोनी की शादी बनकटिया परतावल महराजगंज निवासी अशोक श्रीवास्तव के बेटे अमित श्रीवास्तव से होनी थी। इसके लिए रामअचल ने शादी की पूरी जिम्मेदारी लड़के पक्ष को दे दी थी। बताया जा रहा है कि लड़का पक्ष ने गोदावरी मैरिज हॉल को बुक करके सभी इंतजाम किए थे। बारात से पहले लड़की पक्ष के लोग मैरिज हॉल पहुंंच गए थे। इस दौरान सभी को मीठा खाने के लिए रसमलाई दी गई। रसमलाई खाने के 20 मिनट बाद ही एक दो लोगों को उल्टी होना शुरू हो गई। इसके कुछ ही देर बाद एक-एक करके जिन लोगों ने रसमलाई खाई थी, सभी को उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया। उल्टी और दस्त होने पर शादी में अफरातफरी मच गई।
निजी अस्पतालों में भी हुए एडमिट
गुलरिहा और भटहट के प्रतिनिधियों ने बताया, आसपास के लोग बच्चों को लेकर तत्काल पिपराइच सीएचसी पहुंचे, जहां पर एक-एक करके पूरे बेड भर गए। करीब 50 से अधिक की संख्या में लोग सीएचसी पर पहुंच गए। जबकि, कुछ लोग अपने निजी साधन से पिपराइच कस्बे में स्थित निजी अस्पतालों में इलाज के लिए गए।
बीआरडी में इनका ट्रीटमेंट
अनुज्ञा श्रीवास्तव (23), मुकेश गुप्ता (23), छवि (10), दीपिका (13), प्रदीप श्रीवास्तव समेत 24 मरीजों का बीआरडी मेडिकल कालेज में ट्रीटमेंट जारी रहा। इमरजेंसी के डॉ। राकेश कुमार चतुर्वेदी और उनकी टीम पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करती रही।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को अलर्ट कर दिया गया है। 12 एंबुलेंस की गाडिय़ां लगाई गई हैं। खुद मैं और डॉ। अंबुज श्रीवास्तव जिला अस्पताल पर मौजूद हैं। एक महिला आई है उसकी स्थिति सामान्य है। सीएचसी पिपराइच पर डॉ। नंदकुमार को लगाया गया है।
डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ