- मेडिकल कॉलेज रोड पर पहुंची थी टीम, दूध के सैंपल किए कलेक्ट

GORAKHPUR: सिटी में अचानक दूध का सैंपल कलेक्ट होने की सूचना हड़कंप मच गया। थर्सडे को जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दिनभर में महज नौ नमूने बटोर सकी। सैंपल कलेक्ट किए जाने की सूचना से दुधिए भाग खड़े हुए। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया जांच जारी रहेगी।

मिड डे मील में दूध पीकर बीमार हुए थे बच्चे

गवर्नमेंट ने प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को कोफ्ता और दूध बांटने का निर्देश दिया है। हर जगह बच्चों को दूध पिलाया जा रहा है। वेंस्डे को लखनऊ के एक प्राइमरी स्कूल में दूध पीने से बच्चों की हालत बिगड़ गई। दूध और कोफ्ते की गड़बड़ी बच्चों की सेहत पर भारी पड़ी। लखनऊ में आई आफत देखकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी चौकस हो गई।

सैकड़ों दुधिओं में सिर्फ नौ का सैंपल

सिटी में नौसढ़, पैडलेगंज, गोरखनाथ, मेडिकल कॉलेज, हरिओम नगर, कूड़ाघाट सहित एक दर्जन जगहों पर दूध मंडी लगती है। यहां तीन सौ से अधिक दुधिए रोजाना जुटते हैं। दुधिओं का कहना है करीब डेढ़ सौ ग्वाले घर-घर जाकर दूध देते हैं। थर्सडे को जब जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निकली तो दो जगहों पर कार्रवाई हुई। सुबह टीम ने कूड़ाघाट में सैंपल कलेक्ट किया। दोपहर में मेडिकल कॉलेज रोड पर कार्रवाई होती रही।

दूध की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सैंपल कलेक्ट कर रही है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सतीश पाल, सिटी मजिस्ट्रेट