- दिन भर गलन से परेशान रहे लोग
- दोपहर में हुई धूप के बाद भी नहीं मिल सकी राहत
GORAKHPUR: मौसम की बेरुखी का असर सोमवार को भी जारी रहा। दिनभर तेज हवाओं और धूप के बीच गलन ने लोगों को परेशान किया। दोपहर के बाद निकली धूप ने लोगों के चेहरे पर थोड़ा खुशी दी, लेकिन चंद घंटों में ही यह खुशी काफूर हो गई। धूप तो हुई, लेकिन यह किसी भी तरह गलन कम करने में नाकाम साबित हुई। इस वजह से लोग दिन भर ठंड से कांपते रहे। देखते ही देखते सभी के जिस्म पर गर्म कपड़े नजर आने लगे।
बदलेगा मौसम का मिजाज
पिछले दो दिनों से जिस तरह से मौसम का मिजाज बदला है, आगे भी इसमें बदलाव का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो दो दिन बाद फिर मौसम करवट बदलेगा और इसके बाद सूरज के दीदार काफी मुश्किल से होंगे। वहीं ठंड और गलन दोनों में ही इजाफा होगा। इस दौरान मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर गिरेगा, टेंप्रेचर डिफरेंस भी काफी कम हो जाएगा। एक दिसंबर से अब तक मैक्सिमम टेंप्रेचर में काफी गिरावट दर्ज की गई है।