- कोहरे से निपटने को सभी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट्स ने की तैयारी, कोई पटाखा तो कोई फॉग लाइट का ले रहा सहारा
- शुरु हुआ घने कोहरे का असर, थमने लगे ट्रेंस व बसों के पहिए, फ्लाइट्स भी कैंसिल
GORAKHPUR: ठंड की दस्तक के साथ ही कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से जिदंगी की रफ्तार मंद पड़ गई है। रविवार की सुबह से ही ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में कोहरा छाया रहा। इस वजह से जहां ट्रेंस की रफ्तार धीमी पड़ गई, वहीं बसों के पहिए भी थम गए। इसके साथ ही हवाई जहाज की उड़ाने भी रद्द कर दी गई। इससे निपटने के लिए रेलवे और रोडवेज ने बचाव के तरीके अख्तियार करने शुरू कर दिए हैं, जिससे कि पैसेंजर्स को सही वक्त पर उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जा सके।
रोडवेज ने कसी कमर
कोहरे से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कमर कस ली है। इसके लिए यहां से चलने वाली बसों में ऑल रेजर बल्ब व रिफलेक्टर लाइट्स लगाई जाएंगी। इतना ही नहीं कोहरा शुरु होने से पहले ही लांग रूट्स की 74 बसों में यह बल्ब व रिफ्लेक्टर लगाए भी जा चुके हैं। आरएम सुग्रीव राय ने जल्द से जल्द बल्ब व रिफ्लेक्टर लगाए जाने का निर्देश दिया है। एआरएम महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह बल्ब मौसम साफ होने के समय सफेद रोशनी देता और और मौसम खराब होते ही इसकी लाइट पीली हो जाती है। इससे कोहरे में भी ड्राइवर को साफ दिखाई देता है। साथ ही सभी बसों में रिफ्लेक्टर (रेडियम) लगाने का भी काम किया जा रहा है। जिससे की सामने से आने वाली गाडि़यों को दूर से ही बसें दिखाई दे।
ट्रेंस और बसों की मंद पड़ी रफ्तार
घने कोहरे का असर इस कदर है कि रेलवे की तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रेंस लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को विभिन्न रूट्स पर चलने वाली ट्रेंस अपने निर्धारित समय से लेट पहुंची। रेलवे की ओर से अभी तक किए गए सभी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। वहीं परिवहन निगम ने कोहरे से निपटने के लिए अलग तरीका अख्तियार कर लिया है। इसके साथ ही गोरखपुर से उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की सभी फ्लाइट्स 15 फरवरी तक कैंसिल कर दी गई है।
रविवार को यह ट्रेन्स रही लेट -
ट्रेंस कितनी रही लेट
गोरखधाम एक्सप्रेस 2.25 घंटे
वैशाली एक्सप्रेस 1.55 घंटे
जनसेवा एक्सप्रेस 4.39 घंटे
सप्तक्रांति एक्सप्रेस 1.5 घंटे
बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 6.15 घंटे
बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 3.10 घंटे
गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 6.55 घंटे
आम्रपाली एक्सप्रेस 4.50 घंटे
कुशीनगर एक्सप्रेस 1.20 घंटे
न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 2.36 घंटे
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 3.10 घंटे
अमरनाथ एक्सप्रेस 2.35 घंटे