- बेलीपार एरिया के एकला बाजार में हुआ एक्सीडेंट

- घटना से गुस्साए लोगों ने वाराणसी हाइवे कर दिया जाम

GORAKHPUR: सर्दी में कोहरा कहर बरपाने लगा है। मंडे मार्निग घने कोहरे की वजह से बाइक सवार दूधिया की जान चली गई। बेलीपार एरिया में सुबह साढ़े छह बजे हुई घटना से गुस्साए लोगों ने वाराणसी हाइवे जाम कर दिया। पब्लिक के जमा होने पर चार थानों की फोर्स, पीएसी बुलानी पड़ी। करीब एक घंटे तक मान मनौव्वल के बाद लोगों ने जाम हटाया। एक्सीडेंट के जिम्मेदार ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस लापरवाह ड्राइवर की तलाश कर रही है।

दूध लेकर गोरखपुर शहर आ रहा था वीरेंद्र

बेलीपार एरिया के जीतपुर निवासी हरि का बेटा वीरेंद्र कुमार दूध बेचता था। मंडे मार्निग करीब साढ़े छह बजे वह अपनी बाइक पर दूध का डिब्बा लादकर घर से निकला। रास्ते में कई जगहों से उसने दूध कलेक्ट किया। गोरखपुर शहर आने के लिए वह हाइवे पर पहुंचा। हाइवे पर कोहरे की वजह से आगे पीछे काफी दूर तक दिखाई नहीं पड़ रहा था। तभी एकला बाजार में पीछे से आ रहे ट्रक ने वीरेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से अनियंत्रित होने पर वीरेंद्र गिर पड़ा। उसे रौंदता हुआ ट्रक आगे बढ़ गया जिससे उसकी जान चली गई।

ड्राइवर ने नहीं लगाया ब्रेक, घिसटता रहा वीरेंद्र

ट्रक के नीचे फंसे वीरेंद्र को बचाने के लिए पास पड़ोस से गुजर रहे लोग चिल्लाने लगे। लेकिन भागने के चक्कर में ट्रक चालक आगे बढ़ गया। ट्रक में बाइक फंसने से वीरेंद्र भी करीब फ्0 मीटर तक घसीटता रहा। काफी प्रयास के बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। एक्सीडेंट की सूचना पर आसपास की पब्लिक जमा हो गई। लोगों ने ट्रक को घेर लिया। इस बीच मौका देखकर ड्राइवर फरार हो गया। दूधिया की मौत से गुस्साई पब्लिक ने जाम लगा दिया।