- एक जुलाई के बजाए एक अगस्त से शुरू होगी जेट एयरवेज की फ्लाइट

- अनकंप्लीट वर्क के कारण एक्सटेंड हुई डेट

- नवंबर से बंद चल रही है फ्लाइट

GORAKHPUR: गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान भरने वालों को अभी और इंतजार करना होगा। एक जुलाई से शुरू होने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट अभी नहीं उड़ पाएगी। रन-वे कंप्लीट न होने के कारण अभी एक माह का समय और लगेगा। इस सूचना ने सैकड़ों गोरखपुराइट्स का दिल तोड़ दिया है तो कई लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। फ्लाइट शुरू होने में डिले से न सिर्फ उनकी प्लानिंग डिस्टर्ब हो गई है, बल्कि खचाखच भरी चल रही ट्रेन के बारे में सोच कर भी डर लग रहा है।

नवंबर से बंद है फ्लाइट

नवंबर 2014 से जेट एयरवेज की गोरखपुर से दिल्ली को जाने वाली फ्लाइट कैंसिल चल रही है। एक ओर जहां लगातार एयरपोर्ट बनाने और फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की मांग चल रही है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली की ओर जाने वाली इकलौती फ्लाइट भी कैंसिल चल रही है। जानकारों के मुताबिक नवंबर 2014 से फरवरी 2015 तक फ्लाइट बंद की गई थी, मगर इसके बाद किन्हीं कारणवश फ्लाइट सेवा शुरू नहीं हो सकी और तब आश्वासन मिला कि एक अप्रैल से शुरू होगी। फिर इस आदेश को कैंसिल कर एक जुलाई से फ्लाइट शुरू करने का आदेश आया। मगर इस बार भी वर्क कंपलीट न होने के कारण डेट एक्सटेंड करते हुए एक अगस्त कर दिया गया है। हालांकि गोरखपुराइट्स और टिकट बुक करने वाली ट्रैवल्स एजेंसी संचालक इसको लेकर अंदेशे में हैं कि एक अगस्त से भी फ्लाइट सेवा शुरू हो पाएगी।

जेट एयरवेज के तेज प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि फ्लाइट एक जुलाई के बजाए एक अगस्त गोरखपुर से दिल्ली के लिए शुरू होगी। अभी कुछ वर्क बाकी है। ये फ्लाइट संडे छोड़ कर वीक के सभी सिक्स डे उड़ान भरेगी।

बासुकी नाथ, एमडी, उत्सव ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड

गोरखपुर से दिल्ली की फ्लाइट न होने से समय की काफी बर्बादी होती है। साथ ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सोचा था कि जुलाई से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके इंतजार में जून का प्लान भी कैंसिल करके इंतजार कर रहा था मगर अब मजबूरन जाना पड़ेगा।

राजवीर सिंह, बिजनेसमैन

एक जुलाई से शुरू होने वाली फ्लाइट को देखते हुए प्लान बनाया था। इसके लिए टिकट भी बुक करा लिया था। एक बार फिर जुलाई में फ्लाइट चेंज होने से अपना प्लान बदलना पड़ रहा है। अब तीन अगस्त को फ्लाइट का टिकट बुक कराया है।

सत्यप्रकाश वैश्य, बिजनेसमैन