- मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज ने शुरू किया माघ स्पेशल बसें

- सैटर्डे को राप्तीनगर डिपो से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना

GORAKHPUR: मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी के मौके पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज ने अभी से ही कमर कस ली है। मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में यूपी रोडवेज की तरफ से कुल फ्0ख् बसों का संचालन शुरू किया गया है।

राप्तीनगर डिपो से हुई रवाना

माघ मेले के लिए यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के अंतर्गत राप्तीनगर डिपो से इलाहाबाद के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। राप्तीनगर डिपो की बस संख्या यूपी भ्फ् सीटी भ्ब्8फ् को डीएम रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फूल मालाओं से सजी यह बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। वहीं एसएसपी दिलीप कुमार ने यात्रियों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर आरएम सुग्रीव कुमार राय ने फ्0ख् स्पेशल बसों के अलावा भ्0 और अतिरिक्त बसों के चलाए जाने की बात कही।

बनाई गई विशेष टीम

राप्तीनगर डिपो के एआरएम आरके मंडल और गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माघ स्पेशल बसें निर्धारित जगह से चलाई जा रही हैं। चूंकि ख्0 जनवरी ट्यूज्डे को मौनी अमावस्या और सैटर्डे ख्ब् जनवरी को वसंत पंचमी है। इसलिए इन दोनों दिन होने वाले भीड़ को काबू करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।

कंडक्टर और ड्राइवर्स को निर्देश

आरएम ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कंडक्टर और ड्राइवर्स को भी निर्देश दिए जा चुके हैं। इनकी मॉनिटरिंग एआरएम और एसएसआई करेंगे। राप्तीनगर और गोरखपुर डिपो से इसकी प्रॉपर एनाउंसमेंट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माघ में यूपी रोडवेज की आय में वृद्धि हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।

माघ स्पेशल बसेज

स्थान बस

गोरखपुर 7ब्

कौड़ीराम फ्0

बांसगांव ख्0

खजनी ख्0

गोला फ्ख्

सिकरीगंज ख्0

उरुवा क्ख्

बस्ती ख्भ्

खलीलाबाद 0ब्

बांसी क्0

शोहरतगढ़ 0ख्

मेंहदावल 0ब्

देवरिया ख्0

कसया 0भ्

पडरौना 0ब्

रूद्रपुर क्भ्

लार 0ख्

बरहज 0फ्

निचलौल 0ब्

सिद्धार्थनगर 0म्

नोट - इसके अतिरिक्त भ्0 बसें रिजर्व में रखी गई हैं।

इलाहाबाद के लिए लगने वाला किराया

गोरखपुर- इलाहाबाद - ख्फ्म् रुपए

कौड़ीराम- इलाहाबाद - ख्09 रुपए

गगहा-इलाहाबाद - ख्00 रुपए

हाटा-इलाहाबाद - क्9ख् रुपए

बड़हलगंज-इलाहाबाद - क्8ब् रुपए

खजनी-इलाहाबाद - ख्फ्फ् रुपए

सिकरीगंज-इलाहाबाद - ख्क्9 रुपए

उरुवा-इलाहाबाद - ख्क्ख् रुपए

गोला-इलाहाबाद - क्99 रुपए

बांसगांव-इलाहाबाद - ख्क्भ् रुपए

उनवल-इलाहाबाद - ख्ख्फ् रुपए

माघ मेले में उमड़ने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए फ्0ख् बसें चलाई जा रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर भ्0 और अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

एसके राय, आरएम, यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन