-चार का बतौर प्लेयर और का कोच के तौर पर हुआ है सेलेक्शन

-जूनियर नेशनल हॉकी के लिए यूपी की टीम में शामिल हुआ है नाम

-भोपाल में ऑर्गनाइज होगी टूर्नामेंट

GORAKHPUR: नेशनल गेम हॉकी में शहर की खोई चमक फिर से वापस लौटती नजर आने लगी है। एशियन स्कूल नेशनल में गोरखपुर के छोरे ने टीम इंडिया का हिस्सा बनकर शहर का नाम ऊंचा किया। वहीं अब नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में शहर के पांच छोरे के सेलेक्शन के बाद गोरखपुर का कद और ऊंचा हुआ है। यह फाइव स्टार नेशनल जूनियर इंडिया चैंपियनशिप में यूपी की टीम से दम दिखाएंगे। देश को दर्जनों इंटरनेशनल प्लेयर्स देने वाले इस शहर को अब हॉकी में काफी उम्मीदें हैं और गोरखपुर के लाल कमाल दिखाकर शहर की चमक लौटाने में जुटे नजर आ रहे हैं।

यूपी टीम के लिए पांच का सेलेक्शन

भोपाल में सातवीं जूनियर इंडिया नेशनल हॉकी चैंपियनशिप ऑर्गनाइज की जाएगी। 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑर्गनाइज होने वाले इस टूर्नामेंट में यूपी की टीम लखनऊ में सेलेक्ट की गई। ट्रायल से गुजरने के बाद इसमें गोरखपुर के चार प्लेयर्स और एक कोच का सेलेक्शन किया गया है। हाल ही में ऑर्गनाइज स्कूल नेशनल टीम में विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा रहे अख्तर अली को भी मौका मिला है। वहीं, आदित्य सिंह, ऐनुल हक और दिव्यांश शक्ति वर्मा भी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं विकास पाल को कोच के तौर पर टीम में जगह मिली है।

शहर के तराशे हैं प्लेयर्स

यूपी टीम का हिस्सा बनने वाले सभी चार खिलाड़ी गोरखपुर से ही तराशे गए हैं। इसमें आदित्य, अख्तर और ऐनुल ने जहां लक्ष्य एकेडमी के बैनर तले हॉकी के गुर सीखे हैं, वहीं दिव्यांश ने एफसीआई से गेम्स की बारीकियां सीखीं हैं। यूपी टीम के कोच विकास पाल की बात करें तो वह रेलवे डेयरी कॉलोनी के रहने वाले हैं और इस वक्त गुरू गोविंद सिंह स्पो‌र्ट्स कॉलेज में स्टूडेंट्स को हॉकी के गुर सिखाने में लगे हैं। स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर अर्जुन अवार्ड होल्डर ओलंपियन प्रेम माया, आरएसओ अरुणेंद्र पांडेय, हॉकी कोच शादाब खान के साथ ही शहर के इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर्स, कोच और स्पो‌र्ट्स लवर्स ने बधाई दी है।