- एक सेकेंड के अंतर ने साधना को किया गोल्ड से दूर, पहले दिन कोई भी गोल्ड न पा सका गोरखपुर
- पहले दिन फैजाबाद को दो स्वर्ण, मुरादाबाद की उजाला ने 800 मीटर रेस में मारी बाजी
GORAKHPUR : रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुई प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक सेकेंड के फेर में गोरखपुर के हाथ से बाजी फिसल गई। गोरखपुर की साधना निषाद को एक सेकेंड के अंतर से हराकर मुरादाबाद की उजाला ने 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग की रेस अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। उजाला ने दो मिनट 28 सेकेंड में यह लक्ष्य हासिल किया, जबकि गोरखपुर की साधना दो मिनट 29 सेकेंड में रेस पूरी कर सकीं। उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं दो मिनट 30 सेकेंड का समय लेकर अलीगढ़ की पूनम कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
कॉम्प्टीशन का हुआ रंगारंग आगाज
शनिवार को रीजनल स्टेडियम में माध्यमिक विद्यालयों की 61वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। इसका इनॉगरेशन कृषि, कृषि शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी लेने के साथ ही गुब्बारा व सफेद कबूतर उड़ाकर पांच दिवसीय कॉम्प्टीशन की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे की सपा सरकार ने खिलाडि़यों के लिए सर्वाधिक काम किए हैं। ओलंपिक में पदक हासिल करने वाले खिलाडि़यों की पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई है। यश भारती विजेताओं को पेंशन देने वाली भी सूबे की सपा सरकार ही है। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
ट्रैक और फील्ड इवेंट में हुई जोरआजमाइश
इनॉगरल सेरेमनी के बाद कॉम्प्टीशन का दौर शुरू हुआ। इसमें 800 मीटर सीनियर ब्वॉयज रेस में मेरठ के दीपक कुमार ने 1 मिनट 58 सेकेंड का समय लेते हुए बाजी मारी। परविंदर दास एक मिनट 59 सेकेंड का टाइमिंग लेते हुए दूसरे स्थान पर रहे। वहीं गोरखपुर के रणजीत मौर्य को तीसरी मुकाम पर रहे। जूनियर ब्वॉयज कैटेगरी में फैजाबाद के फैजल ने दो मिनट दो सेकेंड का समय लेकर जीत हासिल की। गोरखपुर के अमनदीप दूसरे व कानपुर मंडल के अंशुल यादव तीसरे स्थान पर रहे।
गर्ल्स ने भी दिखाया दम
एक तरफ जहां चैंपियनशिप में ब्वॉयज के बीच जीत की जद्दोजहद चलती रही, तो वहीं दूसरी ओर गर्ल्स भी कहीं से पीछे नहीं रहीं। जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में वाराणसी की ममता राजभर ने 2 मिनट 27 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। दो मिनट 28 सेकेंड के साथ सविता यादव दूसरी पोजीशन पर रहीं। गोरखपुर की नीतू यादव तीसरे स्थान पर रहीं। 600 मीटर सब जूनियर ब्वॉयज कैटेगरी में देवीपाटन मंडल के राजकुमार ने गोल्ड पर निशाना साधा। आगरा के सुनील कुमार दूसरे जबकि वाराणसी के नंदलाल यादव तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग में फैजाबाद की अंतिमा पाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया। गोरखपुर की रूपा गौड़ दूसरे व अलीगढ़ की खिरे शेखावत तीसरे स्थान पर रहीं।
जेडी-डीआईओएस ने किया वेलकम
प्रोग्राम की शुरुआत में पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक (सप्तम मंडल) व संयोजक सूरज नारायण मिश्र, गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रोग्राम का संचालन डॉ.दिनेश मणि त्रिपाठी व ओमप्रकाश धर द्विवेदी ने किया। कुशीनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह, गोरखपुर के सह जिला विद्यालय निरीक्षक व नोडल अधिकारी ओमदत्त सिंह, सोमारू प्रधान, आरबीएस चौहान, राम हुजूर प्रसाद समेत कई शिक्षाधिकारी व शिक्षक नेता मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आरंभ में गोरखपुर के धावक अमित मशाल लेकर दौड़े। उद्घाटन समारोह में कल्चरल प्रोग्राम ने लोगों को खूब अट्रैक्ट किया। एमपीपी आर्यकन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान के साथ स्पेशल परफॉर्मेस पर सभी का दिल जीता। कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रेयर डांस व केरला डांस पेश कर लोगों को इंडियन कल्चर से रूबरू कराया। मजीबुल्लाह राही ने गीत प्रस्तुत किया।
मेडल टेबल -
फैजाबाद : दो गोल्ड
वाराणसी : एक गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज
मेरठ : एक गोल्ड, एक सिल्वर
मुरादाबाद : एक गोल्ड
देवीपाटन : एक गोल्ड
गोरखपुर : तीन सिल्वर, दो ब्रॉन्ज
आगरा : एक सिल्वर
अलीगढ़ : दो ब्रॉन्ज
कानपुर : एक ब्रॉन्ज