-झंगहा के गहीरा के पास हुआ भीषण हादसा

-दो बस, एक ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक में भिड़ंत

GORAKHPUR: झगहां में दो बसों, एक ट्रैक्टर ट्राली और एक बाइक की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बस के तो परखच्चे उड़ गए। हादसे मेंक्म् लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस के आला अफसर और कई थानों की फोर्स पहुंची। आरोप है कि बस का चालक नशे में चूर था।

'रॉकेट की तरह चला रहा था बस'

हादसे में बच गए चौरीचौरा के सुनील ने बताया कि जब वे बस में चढ़े तो ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और बस काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। उन्होंने ड्राइवर को जब बस धीरे चलाने को कहा तो उस पर इसका कोई असर नहींहुआ। वहींबस में ही बैठे बस के ओनर ने यह कहा कि 'उनका ड्राइवर बस को रॉकेट की तरह चलाता है.' हादसे में बचे एक और यात्री हरिशंकर तिवारी हादसे को याद कर सहम जाते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त एक जोरदार आवाज हुई और उन्हें पता ही नहींचला कि क्या हुआ। उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। कुछ ही पल बाद उन्होंने देखा कि लोग खून से लथपथ हैं। कुछ लोग तो हादसे का मंजर देखकर अपना होश खो बैठे। एक बच्चा जो करीब दस साल का था, खिड़की के पास बैठा था, हादसे में बस का शीशा उसके सिर को भेद गया। बस चालक के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

रोडवेज की अनुबंधित बस टयूज्डे मार्निग क्0.फ्0 देवरिया की तरफ जा रही थी। इसी बीच गोरखपुर से ट्रैक्टर-ट्राली से राजकिशोर, श्रवण, अशोक समेत पांच मजदूर मोतीराम अड्डा स्थित एक ईट भट्ठे की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से देवरिया की तरफ से एक निजी बस गोरखपुर की ओर आ रही थी। इसी वक्त देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बस ने पहले टैक्टर-ट्राली को टक्कर मारी। इस बीच टैक्टर-ट्राली के पीछे आ रही बस भी टकरा गई। बाइक सवार श्रीकांत जायसवाल देवरिया की तरफ जा रहे थे। वह भी इस हादसे की चपेट में आ गए।

दुर्घटनास्थल पर मचा कोहराम

हादसा इतना भीषण था कि चारों तरफ चीखें सुनाई दे रही थी। हर तरफ खून पसरा था। जो बच गया था वह ऊपर वाले का शुक्रिया कर रहा था। हादसे को करीब से देखने वाले सन्न थे। सड़क पर खून के छींटे और मांस के लोथड़े पड़े थे। बचाव में स्थानीय निवासियों ने भी साथ दिया। बस के अंदर फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकला गया। यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रशासन भी चौकन्ना था। कुछ लोग अपनों की तलाश में भटक रहे थे।

मौके पर पहुंचे आला अफसर

घटना की सूचना पर आला अफसर भी पहुंचे

मार्निग क्0.फ्0 बजे जैसे ही वायरलेस सेट पर जैसे ही आला अफसरों को सूचना मिली। फौरन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर आईजी, डीआईजी, सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ चौरीचौरा और सर्किल के सभी एसओ को तत्काल बुला लिया गया था।

एक ही पल में उजड़ गया परिवार

देवरिया जिले के बरहज निवासी प्रदीप शुक्ला गोरखपुर ख्म् वीं वाहिनी में तैनात थे और बिछिया ताड़ीखाना के पास परिवार के साथ रहते थे। हाल ही में उन्होंने एसआई की परीक्षा भी दी थी। उनकी मां को कैंसर है। उन्हें ही देखने के लिए वे दो दिन की छुट्टी लेकर गांव गए थे, लेकिन घरवालों को क्या पता कि वे हादसे के शिकार हो जाएंगे। हादसे की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने इनके साले विजय कुमार तिवारी को दी, जो आरपीएफ में तैनात है। मोबाइल पर जैसे ही मौत की सूचना मिली उनके होश उड़ गए और वह तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गए। मर्चरी हाउस में प्रदीप का शव देखकर उनका कलेजा चाक हो गया। उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया। प्रदीप की पत्नी विनीता इस सदमे से बेहोश हो गई। उनकी दो बेटियों और एक बेटा का रो रोकर बुरा हाल था। मर्चरी के बाहर चारों तरफ चीखें सुनाई दे रही थी।

हादसे में घायल

झगहां के श्रवण कुमार, देवरिया की मुन्नी, खोराबार कुसम्ही के पन्नेलाल, देवरिया रूद्रपुर मोहन लाल गुप्ता, मझगांवा के भोलू यादव, सलेमपुर हरिशंकर तिवारी, गुलरिहा के संतोष, देवरिया के सुरेंद्र चौहान, गोरखपुर बेलघाट के की सत्यभामा तिवारी व उनकी बेटी रिषु, खोराबार कुसम्ही के रामशब्द, देवरिया की सरिता श्रीवास्तव, खोराबार के श्रीकांत जयसवाल, चौरीचौरा के संजय यादव, देवरिया भाटपार रानी के अजय बघेल, मोतीराम के अशोक गंभीर रूप से घायल हैं।

मरने वालों की सूची

ख्म् वीं वाहिनी पीएसी कांस्टेबल प्रदीप शुक्ला, चौरीचौरा के बाल बुजुर्ग निवासी धर्मेद्र कुमार, गहीरा निवासी राज किशोर और दो अज्ञात की मौत हो गई।

घायलों को मुआवजा

प्रदेश सरकार ने हादसे में मरने वालों को दो दो लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को भ्0-भ्0 हजार रुपए और जिन्हें हल्की चोटें आई है उन्हें ख्0-ख्0 हजार रुपए देने की घोषणा की है। यह जानकारी सीडीओ कुमार प्रशांत ने दी।