- बनारस में गोरखपुर एसटीएफ ने की कार्रवाई, रेलवे स्टेशन से पकड़े बदमाश
- आजमगढ़ के ब्लॉक प्रमुख व ठेकेदार की हत्या की बना रहे थे योजना
GORAKHPUR: आजमगढ़ के ब्लॉक प्रमुख व ठेकेदार के मर्डर की साजिश रच रहे पांच सुपारी किलर को बनारस के स्थानीय पुलिस की मदद से गोरखपुर एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए संजय मिश्रा और राहुल यादव कुख्यात अपराधी हैं और यह पूर्व में भी कई वारदात अंजाम दे चुके हैं। टीम ने उनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
शातिरों की थी तलाश
एडिशनल एसपी एसटीएफ विकास त्रिपाठी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की रात एसटीएफ को जानकारी हुई कि बनारस के रेलवे स्टेशन पर शातिर बदमाश किसी हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर बदमाशों की तलाश में लगी एसटीएफ ने बनारस के रेलवे स्टेशन से पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में पता चला कि यह सुपारी किलर ब्लाक प्रमुख व एक ठेकेदार की हत्या को अंजाम देने के फिराक में थे। हालांकि अभियुक्त राहुल को एक माह पूर्व अतरौलिया आजमगढ़ में हुए एक विवाद में अपनी ही पिस्टल से गोली लग गई थी। बदमाशों को थाना सारनाथ वाराणसी पर दाखिल किया गया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। अरेस्ट किए गए बदमाशों की पहचान आजमगढ़ जिले के मिश्रौलिया थाना एरिया के मुबारकपुर के रहने वाले संजय मिश्रा, अहिरौली कोतवाली के राहुल यादव, जौनपुर चंदवक के निबरामनपुर के कृपाशंकर मिश्र, एलवल के शक्ति सिंह, अभिषेक उपाध्याय के रूप में हुई।